Seludhana Forest News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ताप्ती वन परिक्षेत्र के सेलूढाना बीट (कक्ष क्रमांक 1116) में 20 मई को एक नर तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया।

Seludhana Forest News: दिशा-निर्देशों के तहत विस्तृत जांच की गई
मौके पर डॉग स्क्वाड और वन्यजीव विशेषज्ञों को बुलाया गया और एनटीसीए, नई दिल्ली व मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक कार्यालय, भोपाल के दिशा-निर्देशों के तहत विस्तृत जांच की गई।
वन्य चिकित्सकों डॉ. आर.के. मेश्राम और डॉ. यशपाल चौहान द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए, जिससे अवैध शिकार की संभावना खारिज की गई है।
Seludhana Forest News: वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया भस्मीकरण
वन विभाग की तय प्रक्रिया के अनुसार, 20 मई को ही तेंदुए का भस्मीकरण वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी विजयानन्थम टी.आर., उपवनमंडलाधिकारी देवानन्द पांडे, तहसीलदार, सरपंच, वन्यप्राणी विशेषज्ञ, वन क्षेत्रपाल और अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
वन अपराध प्रकरण दर्ज
घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने वन अपराध प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि तेंदुए की मौत के पीछे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा सके।
read more: समदड़ी में निर्माणाधीन शोरूम की दीवार गिरी, तीन मजदूर घायल
