Reporter: वसीम खान
sehore जिले के भैरुंदा में प्रदेश कांग्रेस द्वारा विशाल किसान न्याय ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, सज्जन सिंह वर्मा, उमंग सिंगार सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भेरूंदा पहुंचे और दुर्गा मंदिर चौराहा के ऊपर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
वही अपने चिर-परिचित अंदाज में जीतू पटवारी द्वारा किसानो की आय दोगुनी करने के साथ अपने संबोधन को प्रारंभ करते हुए, सोयाबीन खरीदी 6000 रुपये मक्का खरीदी 3000 रुपये वहीं गेहूं खरीदी 3000 रुपये करने को लेकर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौपा, इसके साथ ही जीतू पटवारी द्वारा कई मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौपा गया, वही अपने संबोधन में भाजपा सरकार की रीति नीति को लेकर कई प्रश्न खड़े किए, तो वही शिवराज सरकार के 20 सालों के विकास पर जमकर कोसा , जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने की बात शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी, लेकिन आज तक वह पूरी नहीं हुई, इसके साथ ही क्षेत्र में सड़कों पर घूम रही गौ-वंश को लेकर भी अपनी बात कही।वही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चाय बनाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगाई चुस्की, वही मिडिया से चर्चा करते हुए किसानो की फसल के दाम बढ़ाने की बात कही।