Seema Haider Viral Dance: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर आए दिन अपने सोशल मीडिया की पोस्ट या पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी। कि सीमा ने सचिन के पहले बच्चे या यूं कहें की अपनो 5वें बच्चे को जन्म दिया, इसी बीच सीमा का एक नया वीडियो सामने आया हैं, जिसमें वो जमीन में लोट- लोटकर डांस करती नजर आ रहीं हैं।

सीमा का नया वीडियो वायरल..
जानकारी के मुताबिक, बेटी के जन्म के बाद उनके घर में पार्टी रखी गई थी, यह पार्टी उनको घर में ही आयोजित की गई थी, जिसमें सीमा अपने परिवार के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सीमा करण अर्जुन फिल्म के ‘मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई’ गाने में डांस करती नजर आ रही हैं, इसमें सीमा हैदर रेड कलर का सूट पहने अपनी जेठानी के साथ डांस कर रहीं हैं। उनके साथ एक और औरत है, जो परपल कलर के सूट के साथ ब्लैक कलर की चुनरी में नजर आ रही हैं, जो सीमा की जेठानी हैं। दोनों जमकर ठुमके लगाती नजर आ रहीं हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं दी..
सीमा का वीडियो आते ही सोशल मीडिया में तहलका मचा देता है, इसमें दोनों का डांस देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है, एक यूजर ने लिखा कि- “हद हो गई है बेटी होने की पार्टी में कौन इस तरह के गाने पर डांस करता है।” वहीं दूसरे ने लिखा कि- “शर्म करो थोड़ी 5 बच्चों की मां हो तो” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- “वैसे तो बहुत ज्ञान देती हो अब सास ससुर के सामने ऐसे डांस करोगी।” वहीं एक ने चिंता जताते हुए लिखा कि- “Delivery ke bad jitna rest kar Sako na utna rest karo bad mein pareshan Ho Gaye”, एक ने लिखा कि- “Bhudape me nachne se haddi toot jati hai”।

कुछ दिन पहले ही सचिन घर आई खुशियां..
सीमा हैदर और सचिन के पैरेंट्स बनने के बाद अब हर किसी को सीमा और सचिन की बेटी को देखने को और नाम जानने का काफी बेसब्री से इंतजार है। परिवार का कहना है सीमा और उसकी बच्ची दोनों ठीक हैं। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। सचिन का पूरा परिवा बेटी के जन्म से बहुत खुश हैं।

बच्चे को मिली भारतीय नागरिकता..
सचिन और सीमा की बेटी के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, वे जल्द ही नामकरण कार्यक्रम का आयोजन कर बच्ची का नामकरण करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस बच्ची को भारतीय नागरिकता मिलेगी। हालांकि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी हैं। 2023 में उन्होंने अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया और अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ शादी कर ग्रेटर नोएडा में बस गईं।
सीमा की पांचवीं संतान..
भारत आने के बाद सीमा के मामले ने काफी बहस और छानबीन पूछताच की गई थी। उन पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का भी आरोप लगा था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। सीमा के पहले से ही 4 बच्चे थे, जो उनके साथ भारत में रहते हैं। यह बच्ची सीमा की पांचवी संतान हैं।

PUBG गेम से शरु हुई थी प्रेम कहानी
दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प हैं।रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के साथ सीमा पबजी गेम खेलती थी। और गेम खेलते-खेलते सीमा को सचिन से प्यार हो गया था। इसके बाद सचिन के साथ अपना जीवन बिताने का निर्णय लिया। और पाकिस्तान की सीमा नेपाल के रास्ते अपने पति को छोड़कर भारत आ गई।
सोशल मीडिया पर बताई थी प्रेगनेंसी की खबर
सीमा ने एक वीडियो जारी कर अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा किया था। वीडियो की शुरुआत में सीमा को मतली और चक्कर आता है। फिर वह प्रेगनेंसी टेस्ट करती हुई दिखाई देती है, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आता है। आगे वीडियो में, सीमा सचिन को कमरे में बुलाती है और उसे सरप्राइज करने के लिए अपनी हथेली खोलने के लिए कहती है।

जैसे ही वह ऐसा करता है, वह प्रेगनेंसी टेस्ट किट उसके हाथ में रख देती है, जिससे वह खुशी से झूम उठता है। इसके बाद सीमा बताती हैं कि सचिन जल्द ही पिता बनने वाला है।
