पहले से पांच बच्चों की मां
बता दे कि, सीमा हैदर पिछले साल मार्च में सचिन मीणा से शादी करने के बाद उसके पहले बच्चे को जन्म दिया था। जिसका नाम मीरा रखा। इससे पहले सीमा अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी। अब सीमा छठी बार मां बनने वाली है।

Seema Haider pregnant again: 4 बच्चों के साथ आई थी भारत
बता दे कि, सीमा हैदर मई 2023 में अवैध तरीके से अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते पाकिस्तान छोड़कर भारत आई थीं। वह 2 साल से नोएडा में रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रहीं हैं। दोनों की PUBG खेलते हुए दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ। फिर नेपाल में दोनों ने शादी कर ली, और सचिन सीमा को लेकर नोएडा आ गया ।

शुरूआत में सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने की अफवाह उड़ी। सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा को हिरासत में लेकर जांच की, हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया था।
Seema Daughter Name Revealed: सीमा हैदर की बच्ची का नाम सुन लोग हुए खुश…
Seema Daughter Name Revealed: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर आए दिन अपने सोशल मीडिया की पोस्ट या पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह अपने डांस वीडियो और रोमांटिक वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं।

सचिन और सीमा की बेटी के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, वे जल्द ही नामकरण कार्यक्रम का आयोजन कर बच्ची का नामकरण करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस बच्ची को भारतीय नागरिकता मिलेगी। पूरी खबर…
