
सीएम मोहन यादव सिक्योरिटी
3 नए DSP तैनात, 64 डीएसपी भी बदले गए –
Security of CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा बजट सत्र के पहले प्रदेश के 64 डीएसपी और तीन एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. उधर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की सिक्योरिटी में बदलाव किया गया है. सीएम की सिक्योरिटी में लगे पुलिस अधिकारियों को बदल दिया गया है
सीएम की सिक्योरिटी में 3 DSP तैनात
प्रदेश सरकार ने सीएम मोहन यादव की सिक्योरिटी में तैनात एक डीएसपी को हटा दिया है. वहीं तीन नए डीएसपी की पोस्टिंग की गई है. इनमें राज्य प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के कर्णिक श्रीवास्तव, सौरभ रत्नाकर और 2015 बैच के हेमेंद्र सूर्यवंशी को पदस्थ किया गया है. वहीं 2015 बैच के भैयालाल प्रजापति को हटाकर मुख्यालय भेजा गया है.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
राज्य सरकार प्रदेश के 64 डीएसपी और तीन एडीशनल एसपी को नई जिम्मेदारी दी है. गृह विभाग के उप सचिव डॉ. इच्छित गढ़पाले ने तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. तबादला सूची में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के नाम शामिल हैं. रीवा में पदस्थ एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल को स्पेशल ब्रांच भोपाल में पदस्थ किया गया है. वहीं, भोपाल स्पेशल ब्रांच में पदस्थ अमित सक्सेना को एआईजी पुलिस मुख्यालय भेजा गया हैं. वहीं स्पेशल ब्रांच रीवा में पदस्थ एडिशनल एसपी संतोष सिंह भदौरिया को बतौर सहायक पुलिस महानिरीक्षणक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.
भोपाल, उज्जैन को मिले नए डीएसपी
Security of CM Mohan Yadav: तबादला सूची में भोपाल, उज्जैन सहित कई जिलों में पदस्थ डीएसपी के तबादले किए गए हैं. भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मयूर खंडेलवाल को उज्जैन एएसपी बनाया गया है. इंदौर में पदस्थ नरेन्द्र रावत को खरगोन एएसपी बनाया गया है. वहीं, अभिषेक रंजन को एडिशनल एसपी सिंगरौली, आयुष गुप्ता को एडिशनल छिंदवाड़ा, विदिता डागर को एएसपी छतरपुर, आदर्श कांत शुक्ला एएसपी बैहर, गितेश गर्ग को एएसपी धार, राजेश कुमार शर्मा को इंदौर, निमिषा पांडे को भोपाल, मुकेश कुमार एसपी मैहर को पुलिस अधीक्षक पीटीएस पदस्थ किया गया है.