Security forces killed 13 Naxalites on the border of Chhattisgarh and Andhra Pradesh : छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षाबलों ने 13 नक्सली मार गिराए और 50 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में माओवादी नेता टेक शंकर सहित 7 नक्सली मारे गए। मौके से एक AK-47 राइफल,गोला-बारूद बरामद किया गया है।
13 नक्सलियों को किया ढेर
दो दिनों के नक्सल एनकाउंटर में फोर्स ने कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा और नक्सलियों की टेक्निकल टीम के हेड टेक शंकर को मार गिराया है. माड़वी हिड़मा नक्सलियों का बड़ा कमांडर माना जाता है. दो दिनों से जारी नक्सल ऑपरेशन में कुल 13 नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में हिड़मा की पत्नी राजे व माओवादी सुरेश भी शामिल है. यह सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है.
read more :ATS ने भिलाई-रायपुर से दो किशोर पकड़े, ISI एजेंट को भेज रहे थे खूफिया जानकारी
नक्सल संगठन कमजोर हो रहा-आईजी
नक्सल मोर्चे पर मिली सफलता के बाद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से बात की है. उन्होंने बताया कि लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण माओवादी संगठन कमजोर हो चुका है. अब तक बस्तर संभाग के अलग अलग मुठभेड़ों में 450 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. 2200 से ज्यादा नक्सली हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि अब पूरे बस्तर क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ के आसपास ही नक्सली बचे हैं. जिन पर फोर्स की पैनी नजर है.
माओवादी संगठन का क्षेत्रफल और बल-स्तर दोनों तेजी से घट रहा है. इसके बावजूद कुछ सक्रिय कैडर अब भी जंगल में छिपकर जनता की जान-माल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.नक्सली मुख्यधारा में लौटें, वरना अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेगा
मारे गए माओवादियों के शव को आंध्रप्रदेश के रम्पाचोड़ावरम के एरिया हॉस्पिटल मर्च्युरी में रखा गया है. जहां सभी माओवादियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इधर माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी के शव को लेने के लिए उनके परिजन अस्पताल पहुंचे हुए हैं.
