Zaira Wasim Nikah: आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभा चुकीं जायरा वसीम ने 17 अक्टूबर शुक्रवार को निकाह कर लिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 तस्वीरें शेयर कर सबको निकाह की जानकारी दी, जिसमें उनके निकाह के खास पल नजर आए।
Read More: Palash Announces Marriage to Smriti: फिल्ममेकर पलाश ने स्मृति मंधाना के साथ शादी करने की की घोषणा!
जायरा वसीम ने शेयर की निकाह की तस्वीरें…
पहली तस्वीर में जायरा निकाहनामा साइन करती नजर आ रहीं हैं। उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई और हरे रंग की एमरॉल्ड रिंग पहनी है। दूसरी तस्वीर में जायरा अपने शौहर के साथ आसमान की तरफ देखती दिखाई दे रहीं हैं। और सर पहले डार्क रेड कलर की चुनरी ओढ रखी है, जिस पर गोल्डन कढ़ाई की गई है। उनके शौहर क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग स्टॉल डाल रखी है।

जायरा ने कैप्शन में सिर्फ तीन शब्द लिखे –
“कुबूल है x3।”
उन्होंने अपने पति का नाम और चेहरा सार्वजनिक नहीं किया।

यूजर्स ने दी बधाईयां…
एक यूजर ने लिखा कि- ‘अल्लाह के लिए सब कुछ छोड़ देना एक दुर्लभ शक्ति है, और आपने इसे खूबसूरती से दिखाया है। आपका सफ़र मुझे हर दिन प्रेरित करता है। यह नया अध्याय आपको शांति, आनंद और हर वह आशीर्वाद प्रदान करे जिसकी आप हकदार हैं, रानी, आप अद्भुत हैं 👑🤍🥺’,एक यूजर ने लिखा कि- ‘जायरा वसीम का निकाह और दीन की राह को अपनाना हमें ये याद दिलाता है कि इज्जत सिर्फ अल्लाह देता है, ना के बॉलीवुड की दुनिया।
निकाह मुबारक ❤️’

फिल्म छोड़कर लाइमलाइट से दूर हुई जायरा…
जायरा वसीम को 16 साल की उम्र में फिल्म ‘दंगल’ (2016) से पहचान मिली। इस फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस भी मिला। इसके बाद उन्होंने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (2017) में भी अदाकारी की और तारीफ बटोरी।
हालांकि, 2019 में जायरा ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा था कि एक्टिंग उनके ईमान और धर्म से टकराती है।
अपने नोट में उन्होंने लिखा था—
“इस फील्ड ने मुझे प्यार और पहचान दी, लेकिन इसने मुझे धीरे-धीरे मेरे ईमान से दूर कर दिया।”
इसके बाद से जायरा फिल्मों और पब्लिक लाइफ से दूर रहीं और सोशल मीडिया पर धर्म और अध्यात्म से जुड़ी बातें ही शेयर करती रही हैं।
