Contents
जाने आज क्या रहेगा पदयात्रा शेड्यूल
Bageshwar Baba’s Padyatra:मध्यप्रदेश के छतरपुर के बाबा बागेश्वर 9 दिवसीय पदयात्रा पर निकले हैं. पहले दिन उन्होंने 20 किलोमीटर का सफर तय किया. कुल 160 किलोमीटर की यह पदयात्रा है. हिन्दुओं के बीच मौजूद जाति भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए यह पदयात्रा निकाली गई है.
Bageshwar Baba’s Padyatra: आज यात्रा का दूसरा दिन
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिवसीय पदयात्रा का आज दूसरा दिन है. 22 नवंबर की सुबह यह पदयात्रा कदारी से प्रारंभ होकर गठेवरा पहुंचेगी. जहां पदयात्रियों को दोपहर भोजन कराया जाएगा. तदोपरांत यह पदयात्रा आगे बढ़ती हुई रूद्राक्ष होटल से छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी. छत्रसाल चौराहे पर बागेश्वर महाराज के द्वारा एक सभा की जाएगी. इस सभा में हैदराबाद के हिन्दू नेता टी राजा भी शामिल होंगे. साथ ही दिल्ली के जाने-माने गायक शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.
Bageshwar Baba’s Padyatra: नौगांव में कुमार विश्वास, अक्षरा सिंह होंगे शामिल
हिन्दू एकता पदयात्रा 23 नवंबर को मऊसहानियां के महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ पर महाराजा छत्रसाल को प्रणाम करते हुए दोपहर भोजन के साथ आगे बढ़ती हुई नौगांव पहुंचेगी. नौगांव के शांति कॉलेज में यात्रियों का रात्रि विश्राम है और यहीं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है जिसमें देश के अनेक राष्ट्रवादी कवियों के साथ-साथ कुमार विश्वास और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सम्मिलित होंगी.
Bageshwar Baba’s Padyatra:बालाजी मंदिर से शुरु हुई थी यात्रा
पदयात्रा गुरुवार सुबह 8 बजे बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर के दर्शन एवं राष्ट्रध्वज व भगवां ध्वज फहराकर प्रारंभ हुई थी. हिन्दुओं के बीच मौजूद जाति भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए यह पदयात्रा निकाली गई है. पहले दिन बागेश्वर बाबा ने 20 किलोमीटर का सफर तय किया. कुल 160 किलोमीटर की यह पदयात्रा है.