SCINDIA ORGANIZED CHAUPAL SHIVPURI : महिलाओं के लोकगीतों पर जमकर झूमे सिंधिया
SCINDIA ORGANIZED CHAUPAL SHIVPURI : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में चौपाल लगाई थी. जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर लोगों की शिकायतें सुनी और महिलाओं को खुद पकोड़े भी परोसे.
सिंधिया ने महिलाओं के परोसे पकोड़े
केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. जहां वो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं और एक-एक करके उनकी शिकायते सुन रहे हैं. इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए गए लोकगीतों पर सिंधिया जमकर तालियां बजाते भी नजर आए. चौपाल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को पकोड़े भी परोसे.
लोकगीतों पर जमकर थिरके सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं. जहां उन्होंने बुधवार को शिवपुरी के रायश्री गांव में चौपाल लगाई. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी शिकायतें सुनी. इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं ने लोकगीत और लंगुरिया गीतों की प्रस्तुति की. सिंधिया ने इन गीतों पर तालियां बजाई. फिर अपने हाथों से महिलाओं को पकोड़े परोसे. केंद्रीय मंत्री को अपने बीच में पाकर और उनके हाथों से पकोड़े लेकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं.
एक-एक कर सुनी सभी की समस्याएं
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि “कोलारस जनसुनवाई में आवेदन आए थे. पात्रता के अनुसार उनका समाधान भी किया गया है. अब मैं खुद एक-एक आवेदक को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे रहा हूं.” इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व 15 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले 86 वर्षीय रतन बल्लभ कटारे और परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.
Read More:- Ghibli AI Portrait Privacy Issues : घिबली एआई जेनरेटर पर सेल्फी अपलोड करने से पहले सोचें
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
