
हमले में बाल-बाल बचे सिंधिया,कई पुलिसकर्मी और समर्थक हुए घायल
Shivpuri News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी दौरे के दौरान एक अजीब घटना घटित हुई। वह जब ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने के लिए शिवपुरी सेलिंग पहुंचे तब वहां मौजूद मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया।
धूपबत्ती के धुएं से भड़की मधुमख्खियां

Shivpuri News: यह घटना उस समय हुई जब एक पंडित ने धूपबत्ती जला दी जिससे धुआं हुआ और उस धुएं के प्रभाव से सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में गुस्से की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिणामस्वरूप मधुमक्खियों ने केंद्रीय मंत्री समेत कई अन्य लोगों पर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी और समर्थक हुए घायल

Shivpuri News: सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी तरह मधुमक्खी के हमले से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हालांकि इस हमले में कई पुलिसकर्मी और समर्थक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। यह घटना अचानक और अप्रत्याशित थी जिससे उपस्थित लोग चौंक गए और दहशत फैल गई।