टायर फटने से हुआ हादसा, बस में 44 लोग सवार थे
थाईलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने से कम से कम 25 छात्रों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बस में कुल 44 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचावकर्मी फिलहाल बाकी बच्चों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हालांकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का टायर फट जाने के कारण आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक, हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ। बस स्कूल से लौट रही थी। पांच शिक्षक भी मौजूद थे।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गृह मंत्री अनुथिन चरणविराकुल ने बताया कि बचावकर्मियों के पहुंचने के बाद भी बस इतनी गर्म थी कि अंदर जाना बहुत मुश्किल था। जिससे हादसे के बाद काफी देर तक बस में ही शव पड़ा रहा। मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
school bus caught fire in Thailand 25 student death