Scam Alerts
शुभ लाभ की इस श्रृंखला में हम आज बात करेंगे Scams के बारे में सोशल मीडिया के इस दौर में रोज़ नये नये तरीके
के scams ईजाद हो रहे हैँ जँहा हमारी नज़र हटी समझो दुर्घटना घटी | इस कड़ी में हम आपको बताएँगे की स्मार्ट
फ़ोन के इस आधुनिक ज़माने में किस किस तरह के फाइनेंसियल scams आपके साथ हो सकते हैँ और थोड़ी से
सावधानी से कैसे आप इनसे alert रह सकते हैँ |
Contents
Loan Message Scam
आए दिन आपके मोबाइल पर मैसेज आते होंगे या आपको ई मेल आते होंगे की आपका फालना अमाउंट का प्री एप्रूव्ड लोन सैंक्शन हो गया है सिर्फ एक दिए गये लिंक पर क्लिक करना है और 10 मिनिट में राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी | भूलकर भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक मत कीजियेगा नहीं तो लेने के देने पढ़ जायेंगे और scammers आपका मोबाइल हैक कर आपके bank खाते से पूरी जमा राशि साफ कर देंगे |Pump एंड Dump Scam – इस scam में आपके मोबाइल या ई मेल पर लगातार मैसेज आएंगे किसी स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए जैसे Crypto currency, Stocks या Bitcoin और लगातार आप पर मानसिक दबाव और प्रलोभन दिया जायेगा की कैसे लाखो लोगों ने इसमें इन्वेस्ट किया और करोड़पति बने | बेचने वाली कंपनी रोज़ आपको statistics या graph भेजेगी के कैसे रोज़ इनके दाम बढ़ रहे हैँ और एक दिन सब बेच बच कर रफूचककर हो जाएगी |
Ponzi Scam
इस scam में आपको झांसा दिया जायेगा की फलां दिन में आपका पैसा दोगना हो जायेगा और शुरुआत में कुछ लोगों का पैसा दोगना हो भी जाता है | यहाँ एक व्यक्ति से पैसे लेकर दूसरे को दे दिए जाते हैँ और ऐसे ही दूसरे से तीसरे फिर चौथे और लाइन लगती जाती है और जैसे ही वो समय आता है जब पैसे आना बंद या कम हो जाते हैँ scammer रफूचककर समझ लीजिये कोई जादू की छडी नहीं है जिससे आपके पैसे जल्द दुगने हो सके |
Read More- भारत की अर्थव्यवस्था में 2027 तक MSME का योगदान 40% हो जाएग
Pyramid Scam
इस scam को हम Multi level Marketing या Chain Marketing scam के नाम से भी जानते हैँ जहाँ 1 व्यक्ति को 3 मेंबर बनाने होते हैँ फिर वो तीन और तीन तीन मेंबर बनाते हैँ इस तरह चेन बनती जाती है आप उन्हें कोई ना कोई सामान देते हो बेचने के लिए फिर एक दिन तीन तिगाड़ा और काम बिगाड़ा हो जाता है मेंबर बनने बंद या कम हो जाते हैँ और कंपनी बंद या गायब |
Read More- Future & Options (F&O) – नुकसान का कुआँ
Coaching Scam
इस scam में आपको मिलता है ज्ञान और ढेर सारा ज्ञान की कैसे आप करोड़पति बन सकते हैँ | एक ज्ञानी आपको सोशल मीडिया पर आकर ज्ञान देता है की अगर आप उसकी बात मानोगे तो आप कैसे करोड़पति बन जाओगे आपको लुभाने के लिए आपको दिखाई जाती है कुछ लोगों की कहानियां, कुछ लोगों के testimonials, और ज़बरदस्त advertising और subscription के नाम पर आपको मिलता है सिर्फ धोखा |
Advertisement Scam –
इंटरनेट के इस दौर में यह scam अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है आप सोशल मीडिया पर कुछ भी ढूंढिए तुरंत आप के सोशल मीडिया पर उस उत्पाद के विज्ञापन आने शुरू हो जायेंगे, लुभावाने विज्ञापन | एंकर चिल्ला चिल्लाकर आपको प्रोडक्ट के फायदे बताएँगे ऐसी वीडियोग्राफी होगी की ना चाहकर भी फँस जाये और ऐसी आवशकता दिखाई जाएगी की ऑफर समाप्त होने में कुछ ही घंटे बचे हैँ, आख़री मौका आदि आदि आशा करते हैँ आप इन सभी तरह के Scams से संभलकर रहेंगे और सावधान रहेंगे | किसी भी तरह के प्रलोभन में ना फँसे नहीं तो नुकसान होना तय हैँ |
Signing Off
Safe Investing Always Happy Investing