बाबा विश्वनाथ को स्वर्ण मुकुट पहना! सावन का दूसरा सोमवार
सावन का पवित्र महीना अपने आध्यात्मिक चरम पर पहुंच चुका है। आज सावन का दूसरा सोमवार है और देश भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। खासकर मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और काशी के विश्वनाथ धाम में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की धूम
रात 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुले और भक्तों ने रात-दिन भक्तिभाव से बाबा महाकाल के दर्शन किए। दोपहर 12 बजे तक करीब एक लाख श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शनों को पहुंच चुके हैं। सुबह की भस्म आरती में भक्तों ने जल-तिलक से बाबा का पूजन किया।
काशी विश्वनाथ धाम में भव्य आयोजन
उत्तर प्रदेश के काशी में विश्वनाथ धाम के कपाट सुबह 3 बजे खुले और भोर में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। इस दौरान बाबा को स्वर्ण मुकुट पहनाया गया और राम नाम माला भी पहनाई गई। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार लगभग 5 किलोमीटर लंबी हो गई। प्रशासन ने भक्तों पर फूल बरसाए और पैर धोकर उनका सत्कार किया, जिससे भव्य माहौल बन गया।
पूरे देश में शिवभक्ति का उत्साह
उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगाजल लेने निकले कांवड़िए की संख्या अब 3 करोड़ के पार पहुंच गई है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर में फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया, और मंगला आरती के दौरान 56 भोग अर्पित किए गए।

ओडिशा के लिंगराज मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतार लगी है। झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लगभग 5 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं, जिनमें से 2.5 लाख कांवड़िए ही रात से यहां रुके हुए हैं। राजस्थान के जयपुर स्थित झारखंड महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
सावन पूजा विधि और ऑनलाइन दर्शन की सुविधा
सावन के इस महीने में ज्योतिर्लिंगों के विशेष पूजन का महत्व है। अगर आप घर पर रहकर भी पूजा करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन माध्यम से बाबा महाकाल के अभिषेक, प्रसाद अर्पित करना और आरती देखने की सुविधा भी उपलब्ध है। भास्कर ऐप पर सावन के पहले सोमवार की पूजा विधि और मंत्र भी देखी जा सकती है।
श्रद्धालुओं की आस्था और तैयारी
काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मुख्य द्वार पर LED स्क्रीन लगाई गई है, ताकि लाइव दर्शन हो सकें। प्रयागराज से पैदल चलकर कई श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं, जो सावन के महत्व को दर्शाता है। यूपी के मुरादाबाद, गोरखपुर और जयपुर में भी शिव मंदिरों में भक्तों की बड़ी संख्या पूजा-अर्चना में लगी हुई है।
