
Dhan Kuber Sourabh Sharma update news: खबर राजधानी भोपाल से है.. जहां मध्यप्रदेश के चर्चित धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में तीन महीने बाद भी जांच एजेंसियां यह पता नहीं कर पाई हैं कि आखिर 11 करोड़ रुपये कैश और 52 किलो सोने का असली मालिक कौन है। बतादें की आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ED), और लोकायुक्त तीनों ही एजेंसियां इस रहस्यमय संपत्ति के मालिक के बारे में जानकारी हासिल करने में नाकाम रही हैं।
लोकायुक्त और अन्य एजेंसियां नहीं पता कर पाई कि कौन है पर्दे के पीछे…
गौरतलब है कि दिसंबर में लोकायुक्त द्वारा सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान भोपाल के मेंडोरी गांव में एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था, जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया था। लोकायुक्त और अन्य एजेंसियों ने इस मामले में आरोपी सौरभ शर्मा, चेतन और शरद से पूछताछ की, लेकिन कोई भी इस संपत्ति का दावा नहीं कर रहा है।
Dhan Kuber Sourabh Sharma update news: 52किलो सोने के मालिक का पता नहीं चला
Dhan Kuber Sourabh Sharma update news: तीन महीनों की जांच के बाद भी इस संपत्ति के असली मालिक का पता नहीं चल पाया है, और जांच एजेंसियां अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई हैं। अब देखना ये होगा कि क्या ये 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना क्या सरकारी खजाने में जाएगा या अभी और तीनों से पूछताछ जारी रहेगी।
मामले पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक्स कर दिया बड़ा बयान

तो वहीं अब राजनीतिक गलियारों में इस मामले में हलचल तेज हो गई है, बतादें की उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक्स कर लिखा कि परिवहन घोटाले की परतें अब खुलने लगी हैं! मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि परिवहन विभाग के कई अधिकारियों और आर.टी.आई/आर.टी.ओ. ने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएँ कीं। दुबई और आसपास के देशों में इन अधिकारियों का आना-जाना किस मकसद से हुआ? किसने सौरभ शर्मा को वहाँ स्थापित करने में मदद की?
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read More:- Pawan kalyan : पवन कल्याण बोले तमिलनाडु के नेता पाखंडी