SAURABH MURDER: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुई सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। साहिल और मुस्कान से पूछताछ हुई तो उन्होंने कत्ल के बारे में सभी जानकारी दी थी। नवंबर में पहले कत्ल का प्लान बनाया था। इसके अलावा क्या-क्या सामान जुटाया और कहां से जुटाया, यह भी उन्होंने बताया।

छानबीन में फिलहाल नौ लोग सामने आए
SAURABH MURDER: पुलिस की छानबीन में फिलहाल नौ लोग सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो 9 लोगों में चार दुकानदार, एक डाक्टर, एक कैमिस्ट, कैब चालक, किराएदार और वह खाता धारक शामिल हैं, जिनके खाते में रकम ट्रांसफर की गई थी। ब्रह्मपुरी पुलिस सात लोगों से पूछताछ कर चुकी है। दो लोगों से पूछताछ बाकी है।
SAURABH MURDER: साहिल-मुस्कान की हालत बिगड़ी
मेरठ के ब्रह्मपुरी में पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को जेल में तीन दिन से नींद नहीं आ रही है। वे रातभर करवटें बदलते रहते हैं। जेल में ड्रग्स और शराब न मिलने पर मुस्कान और साहिल की हालत बिगड़ गई है। बताया गया कि लंबे समय से दोनों नशा करते थे। हालत बिगड़ने पर जेल में ही डॉक्टरों ने इलाज किया और उनको दवाई भी दी। दोनों की लगातार सीसीटीवी से भी निगरानी हो रही है।
SAURABH MURDER: नशे की लत छुड़ाने का प्रयास
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों बंदियों को अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं दीं। योग और नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से नशे की लत छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों एक ही बैरक में रहना चाहते हैं। उन्होंने इसकी मांग की है। हालांकि जेल में यह संभव नहीं है। पुलिस की पूछताछ में भी सामने आया था कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं।