Kolkata Dr Murder Case: पिछले कुछ दिनों से कोलकाता मर्डर केस काफी ज्यादा चर्चा में है। कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। ये मामला पूरे देश में गूंज रहा है और देश का हर एक नागरिक सिर्फ न्याय की मांग कर रहा है। इसको लेकर अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले में एक बयान दिया है।
Contents
पूर्व भारतीय कप्तान का बयान
आपको बता दें कि सौरभ गांगुली कोलकाता से आते हैं। सौरभ ने इस मामले की कड़ी निंदा की और कहा कि दोषियों को मिलने वाली सज़ा सख्त होनी चाहिए। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मामले पर अपने एक पिछले बयान को भी स्पष्ट किया है। आइए जानते हैं क्या कहा है दादा ने?
Read More- Latest Cricket News Hindi: Hardik को मिलेगी टीम इंडिया की कप्तानी! इस दिग्गज ने दिए बड़े संकेत
Kolkata Dr Murder Case:गांगुली ने दिया बयान
मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा, “मैंने पिछले रविवार को कहा था, मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला गया। मैंने पहले भी यही कहा था कि यह बहुत भयानक चीज़ है. अब सीबीआई और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी कुछ हुआ वह बहुत शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूं कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को दोषी का पता चल जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए। दोषियों को ऐसी सजा होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। “
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Kolkata Dr Murder Case: इन क्रिकेटर्स ने उठाई आवाज
आपको बता दें कि कोलकाता के हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कर रही है। शुक्रवार को सीबीआई के ऑफिसर ने कहा, “हमने कम से कम 30 संदिग्धों की पहचान की है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। ” इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में तमाम भारतीय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के ज़रिए आवाज़ उठा चुके हैं। लिस्ट में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे कई स्टार्स शामिल हैं।