Satna School Discipline: सतना के छिबौरा तहसील के मढ़ी संकुल केंद्र के सरकारी विद्यालय का हाल चिंताजनक है… जहां बच्चों को सीखने और संस्कार प्राप्त करने का स्थान होना चाहिए, वहां अब नशे की दुकानें चल रही हैं…

विद्यालय में अब नशे की दुकानें चल रही हैं
विद्यालय के गेट पर वर्षों से विश्वनाथ हरिजन उर्फ “छोटे” ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान लगा रखी है…
जहां दारू, गुटखा और सिगरेट बिना किसी रोक-टोक के बेची जा रही हैं.. और अगर बात करे किताबों की तो बच्चों के लिए किताबें मिलना मुश्किल है… कहा जाता है कि यह सब “शिक्षक आशीर्वाद योजना” के तहत फल-फूल रहा है…
Satna School Discipline: “शिक्षक आशीर्वाद योजना” के तहत फल-फूल रहा

जहा ग्रामीणों ने बार-बार शिकायतें कीं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है… अब लोगों ने परेशान होकर पुलिस चौकी छिबौरा में लिखित आवेदन के साथ शिकायत दर्ज करवाई है… पूरा गांव अब इस मामले की तरफ ध्यान लगाए हुए है…
अब इस मामले की तरफ ध्यान लगाए हुए
अब सवाल यह उठता है कि… जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी इस स्थिति से बच्चों के भविष्य को बचाएंगे या नशे के इस बाजार के सामने चुप्पी साधेंगे?…
Satna School Discipline: इस बाजार के सामने चुप्पी साधेंगे?
जब शिक्षा के मंदिर के बाहर नशे का कारोबार खुलेगा, तब क्या आने वाली पीढ़ी सिर्फ पढ़ाई में नहीं, बल्कि नशे की आदतों में भी आगे बढ़ेगी?…
Satna School Discipline: “जहां शिक्षा के मंदिर में नशे की शुरूआत होगी, वहां संस्कार नहीं, केवल धुआं-धुआं भविष्य ही नजर आएगा।”
read more: नवरात्रि के पावन पर्व पर साफ संदेश: श्रद्धा और सौम्यता के लिए नॉनवेज पूरी तरह बंद!
