SATNA NEWS: सतना के तालाब में चक्कर खाकर डूबा युवक, रास्ते में तोड़ा दम!”
SATNA NEWS: सतना जिले के बाबूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमोरी गांव में एक दुखद घटना घटी। गांव का एक युवक, अंगद केवट, घूमने के लिए घर से निकला था। तालाब के पास पहुंचते ही उसे अचानक चक्कर आ गया और वह असंतुलित होकर तालाब में गिर गया।

SATNA NEWS: डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…
गांव वालों ने जब युवक को तालाब में गिरते देखा, तो तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। इस दौरान परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को जिला अस्पताल सतना ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
SATNA NEWS: घटना के बाद गांव में शोक का माहौल
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि अंगद पूरी तरह स्वस्थ था और वह सामान्य रूप से घूमने निकला था। अचानक चक्कर आकर तालाब में गिरना और फिर मौत हो जाना गांववासियों और परिजनों के लिए बेहद दुखद व चौंकाने वाली घटना है।
SATNA NEWS: युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी प्राप्त कर ली है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सके।
SATNA NEWS: यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सामान्य दिखने वाली स्वास्थ्य समस्याएं भी गंभीर परिणाम ला सकती है..
रिपोर्टर: मोहम्मद असलम खान
About the Author
divya mistry
Author
मैं दिव्या हूं और मैं पिछले 5 सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैंने शुरुआत एक PRODUCTION HOUSE से की और उसके बाद कई चैनल में एंकरिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग की, और पिछले 1 साल से NATION MIRROR न्यूज चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रही हूं. मेरा मकसद हमेशा ऑडियंस तक सही और दिलचस्प जानकारी पहुंचाना है.
