पानी में डूब रही पत्नी को बचाने लगाई थी छलांग
मध्यप्रदेश के सतना में एक पति ने पानी में डूब रही अपनी पत्नी को बचाने के लिए जान की बाजी लगाते हुए तालाब में छलांग लगा दी. और अपनी पत्नी को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाया. मगर खुद की जिंदगी हार गया.
पत्नी की रक्षा का निभाया वचन
शादी में सात फेरों के साथ पति-पत्नी एक दूसरे को 7 वचन देते हैं. इसमें एक वचन होता है पत्नी की रक्षा करना. मध्य प्रदेश के सतना में एक पति ने इस वचन को निभाते-निभाते अपनी जान गंवा दी. मामला मध्य प्रदेश के सतना का है. यहां एक महिला तालाब में नहाने के दौरान डूबने लगी. पति ने देखा तो उसने भी तालाब में छलांग लगा दी. पत्नी को तो पति ने बचा लिया. मगर उसकी पानी में में मौत हो गई.
गांव में पसरा मातम
यह देख पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मामला सतना जिले के ऊंचेहरा का है. यहां परसमनिया निवासी राज बहादुर सिंह गोंड अपने परिवार के साथ घर के पास तालाब में नहाने गया था. यह परिवार हाल ही में अपने एक बच्चे को खो चुका था और उसी के पारंपरिक रस्म को निभाने के लिए तालाब में स्नान कर रहा था. लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था.
पति की मौत से पत्नी सदमे में
पति की मौत से पत्नी अंजू सदमे में है. पहले ही एक बच्चे को खो चुकी है. ऊपर से अब जीवसाथी की भी इस तरह मौत हो गई. गांव वाले भी राज की मौत से दुखी हैं. गांव वालों का कहना है कि राज एक नेक इंसान था. किसी सपने में भी नहीं सोचा था कि मौत उसे इस तरह खींचकर ले जाएगी.
Read More:- 15 अगस्त से पहले घर ले आएं ये चीजें, जन्माष्टमी पर मिलेगी धन और सुख की बरसात!
Watch Now :-#bhopal ओला से पहुंचे विधायक प्रीतम लोधी
