राजनीतिक विवाद के चलते चली गोली
खबर देवास जिले के सतवास की है जहां रविवार दोपहर एक ढाबे पर राजनीतिक विवाद के कारण दिनदहाड़े गोली चलने की घटना सामने आई, जिसमें बजरंग सेना के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित सिंह बावरा घायल हो गए। यह घटना पुनासा रोड स्थित जायसवाल ढाबे के पास करीब 4:30 बजे हुई।
अंकित सिंह बावरा के कंधे औऱ बाहें में लगी गोली
बताया गया कि फायरिंग के दौरान अंकित सिंह बावरा को गोली उनके कंधे और बाहें में लगी, जिसके बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कपिल जायसवाल, विनोद, और देवेंद्र उर्फ गबरू शामिल हैं, जबकि फरार आरोपी करण की तलाश जारी है।
श्री सत्य साईं क्रिकेट लीग मैच: भोपाल और दमोह की टीमों का चला बल्ला
Sathwas shooting incident: सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के बीच राजनीतिक विवाद चल रहा था। जिला अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद कपिल जायसवाल और अंकित सिंह बावरा के बीच विवाद गहरा गया था। घायल अंकित सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, कपिल जायसवाल ने मुझ पर गोली चलाने से पहले मुझ पर आरोप लगाया था कि मैं अवैध व्यापार के खिलाफ था, और इसलिए मुझे पद से हटा दिया गया था।
एक आरोपी की तलाश जारी

Sathwas shooting incident: सतवास थाना प्रभारी बीडी बीरा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
