Sarzameen Film Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेस काजोल – पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सरजमीन’ OTT JioHotstar पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का डायरेक्शन बोमन ईरान के बेटे कयोज ईरानी ने किया है। फिल्म ‘सरजमीन’ सिर्फ एक देशभक्ति फिल्म नहीं, बल्कि इसमें इमोशनल ड्रामा, हाई-ऑक्टेन एक्शन, मिस्ट्री और आतंकवाद के गंभीर मुद्दों को एक साथ पिरोया गया है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 17 मिनट है।
Read More: Sarzameen Teaser OUT: ‘सरजमीन’ का टीजर हुआ रिलीज, इमोशन और थ्रिल के साथ देशभक्ति का जज्बा!
फिल्म की कहानी: बेटा vs देश
फिल्म की कहानी कश्मीर की वादियों में सेट है, जहां पृथ्वीराज सुकुमारन कर्नल विजय मेनन के किरदार में 2 आतंकवादियों को पकड़ते हैं। इसके बाद में इब्राहिम अली खान जो कि कर्नल विजय के बेटे हरमन का किरदार निभा रहें हैं, फिल्म में आतंकी हरमन को अगवा कर लेते हैं। विजय को अपनी पत्नी मेहरूनिसा (काजोल) के दबाव में बेटा वापस लाने के लिए आतंकियों को रिहा करने की बात माननी पड़ती है, लेकिन ऐन वक्त पर वह अपने फर्ज को चुनता है — और फायरिंग कर देता है।

8 साल बाद हरमन लौटता है, पर अब वो मासूम बच्चा नहीं, बल्कि एक प्रशिक्षित आतंकवादी बन चुका है। अब सवाल है – क्या विजय फिर से देश को चुनेगा या इस बार बेटा?
View this post on Instagram
स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस….
1. पृथ्वीराज सुकुमारन – आर्मी अफसर के रूप में गंभीर और संयमित अभिनय।
2. काजोल – एक मां के रोल में इमोशनल गहराई के साथ शानदार परफॉर्मेंस, खासकर क्लाइमेक्स में।
3. इब्राहिम अली खान – पिछली फिल्म ‘नादानियां’ से बेहतर एक्टिंग, पर अब भी किरदार की इंटेंसिटी पूरी तरह पकड़ नहीं पाए हैं।

डायरेक्शन और तकनीकी पक्ष…
कयोज ईरानी ने बतौर डायरेक्टर अच्छी शुरुआत की है, खासकर देशभक्ति और पितृत्व के टकराव को दिखाने की कोशिश सराहनीय है। कहानी में ‘शक्ति’ और ‘फना’ जैसी फिल्मों की झलक मिलती है। फिल्म में कई ट्विस्ट्स और इमोशनल मोमेंट्स हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करते हैं। मिड पार्ट में थोड़ी गति की कमी महसूस होती है, लेकिन क्लाइमेक्स असरदार है।

संवाद जो दिल छू ले…
1. “सबसे आगे देश, इसका मतलब ये नहीं कि सबसे पीछे बेटा…”
2. “मैं भूल गया… मेरा बेटा मुझसे अलग है, वो मेरी तरह बदलने से नहीं डरता, मुश्किलों से लड़ता है…”
ये डायलॉग फिल्म को गहराई और इमोशनल टच देते हैं।
डायरेक्शन और प्रोडक्शन टीम…
1. निर्देशक: कायोज ईरानी (बोमन ईरानी के बेटे)
2. निर्माता: करण जौहर (धर्मा प्रोडक्शंस)
3. मुख्य कलाकार: पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल, इब्राहिम अली खान
4. ओटीटी प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar
5. रिलीज डेट: 25 जुलाई 2025
