Sarvagya Singh Chess Player:नर्सरी में पढ़ने वाला तीन साल के सर्वज्ञ सिंह ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 3 साल 7 महीने और 20 दिन की उम्र में सर्वज्ञ ने फिडे रैंकिंग में जगह बना ली है। इसके साथ ही वह दुनिया का सबसे कम उम्र का शतरंज खिलाड़ी बन गया, जिसे ये रैंकिंग हासिल हुई। सर्वज्ञ मध्यप्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है।
3 साल की उम्र में करिश्मा
बता दे कि, इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के पश्चिम बंगाल के अनीश सरकार के पास था, जिन्होंने 3 साल 8 माह की उम्र में ये करिश्मा किया था। लेकिन अब सर्वज्ञ ने अनीश से कम उम्र में फिडे रैंकिंग में जगह बनाई। सर्वज्ञ के माता पिता उसे ग्रैंड मास्टर के तौर पर देखना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर सर्वज्ञ के खेल के वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं। लोग हैरान हैं कि इतनी कम उम्र में कोई बच्चा सतरंज की चालें इतनी गहराई से कैसे सोच सकता है।

Sarvagya Singh Chess Player: FIDE रैंकिंग खिलाड़ी?
FIDE यानी इंटरनेशनल चेस फेडरेशन दुनिया भर के खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी करता है। किसी भी खिलाड़ी को रैंकिंग पाने के लिए कम से कम एक इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर को हराना ही होता है। लेकिन सर्वज्ञ ने यह काम एक बार नहीं बल्कि तीन बार किया है। उसने लगातार 3 इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ियों को मात देकर अपनी उम्र से कई गुना बड़े खिलाड़ियों को चौंका दिया।
