Sarfaraz Vijay hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई ने गोवा को 87 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में सरफराज खान ने शतक लगाकर अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 75 गेंद में 157 रन बनाए। यह मैच मुंबई के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में खेला गया, जहा मुंबई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 444 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी गोवा टीम ने 9 विकेट खोकर 357 रन ही बना सकी और जीत दर्ज नहीं कर पाई।
Also Read-Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्राफी में RO-KO सहित इन इंटरनेशनल प्लेयर्स की परफॉर्मेंस!
Sarfaraz Vijay hazare Trophy: सरफराज का शानदार शतक
IPL से पहले सरफराज अपना जलवा विजय हजारे ट्रॉफी में बखूबी बिखेर रहें हैं। उन्होंने 75 गेंद में 157 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहें। मुंबई टीम से सरफराज के अलावा हार्दिक तामोरे ने 53 रन बनाए, मुशीर खान ने 60 रन वहीं यशस्वी जायसवाल ने 46 रन बनाए।
Mumbai – Playing XI #GOAvMUM #VijayHazare #Elite pic.twitter.com/0CtT6Wssgr
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 31, 2025
गोवा टीम की ओर से दर्शन ने 3 विकेट चटकाए, वहीं वी. कौशिक और ललित यादव ने 2-2 विकेट झटके।

Sarfaraz Vijay hazare Trophy:: गोवा टीम नहीं जीत सकी
टारगेट का पीछा करने उतरी गोवा टीम ने 9 विकेट खोकर 357 रन बनाए। गोवा टीम से अभिनव तेजराना ने शतक लगाया। लेकिन फिर भी टीम को जीत नही दिला सके।
Also Read-2025 में बदले MP के कई शहरों नाम.. 2026 में भी बदलेंगे कई नाम
