Sarfaraz Khan: इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में चल रहा दूसरे टेस्ट मैच चल रहा है। टीम इंडिया को दोनों पहली सफलता स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। हालांकि, दूसरे विकेट के लिए पूरी तरह से क्रेडिट अश्विन को देना सरासर गलत होगा। क्योंकि उनकी इस सफलता में सरफराज खान का भी योगदान रहा।
Read More: Rishabh Pant: पंत ने कोहली को पीछे छोड़ा, टेस्ट रैंकिंग में लगाई 3 नंबर की छलांग
Contents
सरफराज ने रोहित से की जिद
मैदान में जब W. Young खेल रहे थे तब एक गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पंत के दस्तानो में चली गई। मगर यहां पंत और साथी खिलाड़ी गिल, कोहली और रोहित कन्फ्यूज नजर आए की गेंद ने उनके बल्ले को टच किया है या नहीं। लेकिन यहां सरफराज पूरी तरह से श्योर नजर आए। उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा से पूरा जोर लगाते हुए का कि वह रिव्यू लें। ‘हिटमैन’ ने रिव्यू भी लिया और फैसला भारतीय टीम के पक्ष में रहा।
Sarfaraz Khan: W. Young के बेट से टकराई बॉल
अश्विन ने दूसरा विकेट 24वें ओवर की आखिरी बॉल पर यंग को आउट कर लिया। उन्होंने यंग को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। अश्विन ने लेग स्टंप पर लेंथ बॉल डाली जिस पर यंग ने फ्लिक करने की कोशिश की। ऐसा लगा जैसे गेंद उनके बल्ले को छुए बिना पंत के पास गई। लेकिन फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े सरफराज कन्वेंस थे कि गेंद यंग के बैट से लगकर गई है।
Sarfaraz Khan: हालांकि फील्ड अंपायर ने अपील होने पर यंग को नॉटआउट करार दिया था। इसके बाद सरफराज की जिद पर रोहित DRS लेने के लिए तैयार हो गए। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने यंग को आउट कर दिया। यंग ने 18 रन बनाए।
Sarfaraz Khan: ‘भैया मैं बोल रहा हूं ना’
सोशल मीडिया पर इस दौरान के कुछ वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि विराट समेत टीम के अन्य खिलाड़ी रिव्यू लेने से मना कर रहे है। लेकिन सरफराज को जोर देते हुए सुना जा सकता है कि भैया मैं बोल रहा हूं ना।