
Sara Ali Khan Kamakhya Temple (1)
Sara Ali Khan Kamakhya Darshan: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपनी सोशल मीडिया में अपनी नई- नई पोस्ट के जारिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है, और लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सारा अली खाना अपनी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान दोनों के धर्मों का पालन करते नजर आती रहती है, वो होली-दिवाली से लेकर ईद सभी त्योहारों को सेलिब्रेट करती रहती हैं। इसके साथ ही सारा अली खान की भगवान में गहरी आस्था है आए दिन वो कहीं किसी न किसी मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंच ही जाती है, और अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, हाल हि में वो मां कामाख्या के दर्शन करने गुवाहटी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है।
Read More: Hansika Bombay High Court: एक्स भाभी के लगाए आरोपों को खारिज करने की मांग, जानिए पूरा मामला..
आपको बता दें कि, सारा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से वहां की तस्वीरें शेयर की जिसके बाद से कई लोग उनकी तारीफ कर रहें हैं, तो कई उनको बुरा भला कह रहें हैं, और धर्म का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
Sara Ali Khan Kamakhya Darshan: एक्ट्रेस ने गुवाहटी की तस्वीरें फैंस के साथ की साझा..
सारा ने गुवाहटी के कामाख्या देवी के मंदिर से और ब्रह्मपुत्रा नदी तट की अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, और वहां का अनुभव फैंस के साथ साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि – “निरंतर प्रवाह के बीच शांति के क्षण 🌊🏔️
सांस लेने और धीरे-धीरे चलने का एक उद्देश्यपूर्ण अनुस्मारक ☮️
नदी की फुसफुसाहट सुनें, सूरज की चमक को महसूस करें ☀️
गहराई से घूमें, जीवन को गले लगाएँ और खुद को विकसित होने दें 💭👣”
सारा का सादगी भरा लुक…
एक्ट्रेस ने मंदिर में दर्शन किए उसके बाद उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर रिवर क्रूज का आनंद लिया। और उनका लुक सिंपल सादगी से भरा हुआ , तस्वीरों में देख सकते है,उन्होंने चिकनकरी सफेद कुर्ता, पायजामा और दुपट्टा पहन रखा है। और नाव पर बैठीं नजर आईं फिर वो एक तस्वीर में ध्यान करती हुई दिखीं। आखिरी तस्वीर में सारा को मंदिर में आशीर्वाद लेते की देखा गया, और उनके माथे में लगा टिका उनकी सादगी और स्पिरिचुअलिटी को दर्शाता है।
Sara Ali Khan Kamakhya Darshan: तस्वीरें देख कुछ यूजर्स ने की आलोचना..
सारा को मंदिर जाते देख और उनकी भगवान के प्रति आस्था देख कुछ लोगों ने आलोचना की एक ने लिखा कि- ‘सारा नाम चेंज करके सीता नाम रख लो ये सही होगा तेरे लिए’, दूसरे ने लिखा कि – ‘मुस्लिम होते हुए इसको ऐसा नही करना चाहिए मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं लेकिन मुसलमानों के लिए शिर्क है ये सब और शिर्क अलाह पाक को पसंद नहीं..अलाह पाक को खुश करना है लोगो को नहीं..क्योकि दुनिया में आने का मकसद ही यही हैं Alhamdullilah’ एक ने लिखा कि- ‘अपना नाम बदल लो या धर्म..इस तरह इस्लाम को बनाम न करो’, वहीं एक ने लिखा कि- ‘मशाअलाह जहानुम में आपका इंतेजार किया जा रहा है।’ कुछ इस तरह से लोगो ने की आलोचना।
कुछ यूजर ने की तारीफ…
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो…
सारा को आखिरी बार ‘स्काई फोर्स’ फिल्म में वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। इसके बाद, सारा अनुराग बसु इस एंथोलॉजी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में नजर आएंगी। और उनके साथ इस फिल्म में अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी दिखाई देंगे।