SANSAD ALOK SHARMA ON MATRO: भोपाल के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सड़क यातायात समिति की बैठक हुई. जिसमें सांसद आलोक शर्मा ने भदभदा से रत्नागिरी तक मेट्रो के ब्लू लाइन प्रोजेक्ट पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा की भारत माता चौराहे से लिली टॉकीज चौराहे तक मेट्रो का रूट अंडरग्राउंड करनी पड़ेगी.

रूट पर काम पिछले 6 महीने से चल रहा
इस पर विधायक भगवानदास सबनानी ने भी सहमति जताई है. हालांकि, हकीकत ये है कि इस रूट पर काम पिछले 6 महीने से चल रहा है. पिलर भी बनने शुरू हो गए हैं. पूरा रूट एलिवेटेड है.
पार्किंग की भी बहुत बड़ी समस्या आएगी
SANSAD ALOK SHARMA ON MATRO: बैठक में शहर के व्यस्ततम रंगमहल से राजभवन वाली रोड पर ध्यान आकर्षित करते हुए सांसद शर्मा ने कहा कि.. यहां भोपाल मेट्रो के कई स्टेशन बन रहे हैं. जिससे भविष्य में पार्किंग की भी बहुत बड़ी समस्या आएगी.
अंडरग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है
बता दें की सांसद शर्मा ने मीटिंग के दौरान भोपाल मेट्रो रेल के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल करके भारत माता चौराहे से लेकर लिली टाकीज चौराहे तक अंडरग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है.
यह क्षेत्र शहर का हृदय स्थल है
इसी बीच सांसद शर्मा ने जब दक्षिण-पश्चिम विधायक सबनानी से फोन पर चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने सांसद के मंतव्य का समर्थन करते हुए कहा कि यह क्षेत्र शहर का हृदय स्थल है.
अंडरग्राउंड मेट्रो ही बनना चाहिए

SANSAD ALOK SHARMA ON MATRO: उन्होंने कहा की यहां पर राज भवन, न्यू मार्केट, मुख्यमंत्री निवास और लालपरेड ग्राउंग सहित पूरा वीआईपी जोन प्रभावित होगा. इसलिए पूरे क्षेत्र को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो ही बनना चाहिए.
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पर भी प्रस्तावित होगा
बता दें कि भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा के बीच करीब 13 किमी लंबे मेट्रो ट्रैक पर चलने वाली ब्लू लाइन पर कुल 1006 करोड़ रुपए खर्च होंगे. और रूट पर 14 स्टेशन बनाए जाएंगे.. जिनमें एक स्टेशन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पर भी प्रस्तावित होगा.

इंटरचेंज सेक्शन पर भी शुरू कर दिया गया
यह एक ऐसा सेक्शन होगा.. जहां यात्री एक मेट्रो से उतरकर दूसरी में सवार हो सकेंगे. और पुल बोगदा के पास का हिस्सा सुभाष नगर से एम्स (प्रायोरिटी ट्रैक) के पास ही है, इसलिए इंटरचेंज सेक्शन पर भी शुरू कर दिया गया है.
शहर के यातायात सुधार की समीक्षा करते हुए सांसद शर्मा ने अधिकारियों को अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है.
