
Sanoj Rape Case Update
Sanoj Rape Case Update: महाकुंभ 2025 में अपनी आंखियों से दीवाना बनाने वाली मोनालिसा को वायरल होते ही द मणिपुर फाइल फिल्म का ऑफर मिला, जिसका ऑफर फेमस डॉयरेक्टर सनोज मिश्रा ने दिया था, तभी से वो आए दिन सुर्खियों में बने हुए थे, लेकिन अब वो फिल्म या मोनालिसा की वजह से नहीं बल्कि गंभीर आरोपो के वजह से सुर्खियों में बने हुए है, कुछ दिनो पहले उन पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। ऐसे में अब खबर आ रही है, कि महिला ने केस वापस ले लिया हैं।
आपको बता दें, जिसने सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाया था उस महिला का एक नया वीडियों सामने आया है, जिसमें वो सनोज को बेगुनाह बताती नजर आ रहीं हैं।
महिला का बयान आया सामने..
महिला ने अपने और डायरेक्टर सनोज मिश्रा के रिलेशन के बारें में बताया और कहा कि “मैं 5 साल से सनोज मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी और जो चीजें थी वह मेरी मर्जी से थी।मैंने कभी नहीं कहा कि उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया। जब कोई लिव-इन में रहेगा तो लड़ाई झगड़े तो आम बात है। यह सब तो हर फैमिली में होते हैं। तो उन्हें सब चीजों को लेकर मैं परेशान थी और लोगों ने मुझे और ज्यादा बहका दिया।”
Court ke laws ko to mazak he samjh rkha hai.
Pooja Sharma was in a live-in relationship with #SanojMishra for 5 years.
Now filed a fake rape case on him, just because she was jealous of #Monalisa as she was in media with Sanoj Mishra.
Hats off to Indian laws, anybody can… pic.twitter.com/PeQuNAdBYl
— Mayank Burmee (@BurmeeM) April 3, 2025
आगे वीडियो में कहा कि- मुझे सनोज के खिलाफ भड़काया..
“जब मिश्रा अपनी अगली फिल्म की रेकी के लिए मणिपुर में थे, तो कुछ लोगों ने मुझे उनके और मोनालिसा के साथ उनकी बॉन्डिंग के खिलाफ भड़काया और मोनालिसा की झूठी- झूठी फोटो भेजकर उन्होंने मुझे एफआईआर दर्ज करने के लिए के लिए उकसाया। इसके बाद हमारी लड़ाइयां बढ़ती चली गई थी। यह समझ लीजिए कि सनोज जी की किस्मत खराब है या मेरी।” जब इस लड़की से सवाल किया गया की किस्मत तो सनोज मिश्रा के खराब है क्योंकि वह जेल में गए तो आपकी किस्मत कैसे खराब हुई।
सनोज मिश्रा के खिलाफ की थी लोगों ने साजिश..
आगे बताया कि -“कहीं ना कहीं मेरी भी किस्मत खराब है कि मैं लोगों के षड्यंत्र में शामिल हो गई। तब सनोज जी से मेरा कांटेक्ट नहीं हो पा रहा था क्योंकि वह मणिपुर गए हुए थे। अपनी फिल्म द डायरी का मणिपुर की लोकेशन देखने के लिए वह गए हुए थे। तो इसीलिए मेरी उनसे बातचीत तब बंद थी।”
आगे कहा कि- मानसिक रुप से हुई प्रताड़ित..
इस लड़की ने आगे वीडियो में कहा कि “तब ये लोग मुझे बहकाए जा रहे थे। मुझे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर दिया काफी लोगों ने कहा कि मैं हेल्प करूंगा और मैंने अपने हाथों से FIR लिखा। लेकिन जो सनोज मिश्रा जी पर रेप की धाराएं लगाई गई है वह मैंने नहीं लिखा, इसके बेाद जब मेरे सामने सच्चाई आई तो मुझे बहुत बेकार लगा।”
आगे कहा कि..
“फिर मैं अपना केस लेने गई तो मुझे काफी भड़काया गया, मुझे धमकियां दी गई, और साथ ही वो योगी आदित्यनाथ से अपील करते नजर आ रही है, और उसमें 5 लोगों का नाम भी ले रही, जिन्होंने उस महिला को मारने की धमकी दी।” अब लगातार इस लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है।
Sanoj Mishra Arrested: जाने क्या था पूरा मामला..
पीड़िता के मुताबिक, उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए साल 2020 में हुई थी, तब महिला झांसी में रहती थी। दोनों की कुछ समय तक बात चीत हुई। इसी बीच एक दिन सनोज ने फोन किया कि मैं झांसी स्टेशन में पहुंच गया हूं, तब महिला ने मिलने से इंकार कर दिया था। फिर सनोज ने उसे आत्महत्या करने की धमकी देने लगा, जिसके डर से महिला उससे मिलने पहुंच गई। अगले दिन आत्महत्या की धमकी देकर उसे फिर से स्टेशन बुलाया था।
Sanoj Mishra Arrested: हिरोइन बनाने का दिया लालच..
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि आरोपी उसे हिरोइन बनाने के नाम पर एक रिसार्ट ले गया और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करते हुए, वीडियो लीक करने की धमकी देकर कई बार अलग- अलग जगह बुलाया। और फिल्म दिलाने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। और फिर पीड़िता मुंबई आ गई। फिर वो मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।
Sanoj Mishra Arrested: शादी करने का भी दिया था झांसा..
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में सनोज मिश्रा पर शादी करने के वादे से मुकरने का भी आरोप लगाया। महिला ने निर्देशक पर यह आरोप भी लगाया कि मिश्रा ने 4 साल तक रेप करता रहा और उसे 3 बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर भी किया।
बताया जा रहा है कि, 18 फरवरी 2025 में सनोज ने पीड़िता को नबी करीम के होटल शिवा में लेकर गया। महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे छोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।
दिल्ली पुलिस के एक बयान के अनुसार, 6 मार्च 2024 को बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने और धमकी देने सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया था।