Rishabh Reprimanded Trolled: लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 में लगातार तीसरी हार मिली। पंजाब टीम ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। मैच के खत्म होते ही लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ऋषभ पंत से तीखी बात चीत करते नजर आएं।
read more: RCB vs GT Today Match: शुभमन की सेना का दिखेगा रंग, या RCB का दबदबा रहेगा कायम..
वहीं लखनऊ का पत्ता साफ होते देख लोग सोशल मीडिया में मेम्स बनाकर ऋषभ पंत को जमकर ट्रोल कर रहें हैं। बताया जा रहा हैं कि वो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ ने खरीदा था। लेकिन वो फ्लॉप नजर आए। वह बीते दिन के मैच में 5 गेंदों में महज दो रन ही बना पाए। दिल्लीकैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में वह खाता तक नहीं खोल पाए थे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद से हुए मुकाबले में उन्होंने महज 15 रन ही बना पाए थे।
Rishabh Reprimanded Trolled: वीडियों वायरल..
लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जो कि लखनऊ को मिली करारी हार के बाद की है, जिसमें लखनऊ टीम के मालिक गुस्से में पंत को कुछ कहते और उन पर उंगली उठाते हुए दिखाई दे रहें हैं। और पंत मुंह लटकाकर खड़े है।

जिससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि गोयनका पंत को डांट रहें हैं। जिसके बाद से लोग लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका को जमकर ट्रोल कर रहें।
Rishabh Reprimanded Trolled: यूजर्स ने दिए रिएक्शन..
एक यूजर ने लिखा कि– ‘गोयनका से बड़ा जोकर कभी नहीं देखा अगर आपकी टीम बुरे दौर से गुजर रही है, तो आपके टीम के सदस्यों को डांट की नहीं बल्कि समर्थन की जरूरत है
आप कभी भी MI के मालिक या CSK के मालिक की तरह नहीं बन सकते’
@DrSanjivGoenka
Never seen a bigger clown than Goenka if your team going through a bad phase , your team members needs support not scolding
You never be like MI’s owner or CSK’s owner @DrSanjivGoenka pic.twitter.com/HFhlOACwM6
— FIRE⁴⁵ 2.0 (@RagingFire_45) April 1, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा कि-
‘उनकी बनिया बुद्धि पहले से ही ऋषभ पंत को खरीदने की प्रति बॉल लागत की गणना कर रही है।’
His baniya buddhi is already calculating the per ball cost of buying Rishabh Pant pic.twitter.com/ubQpw8TQHP
— Sagar (@sagarcasm) April 1, 2025
तीसरे ने लिखा कि-
‘खेल को खेल की तरह ही रहने देना चाहिए ना की व्यवसाय बनने देना चाहिए, आईपीएल के इतिहास में संजीव गोयनका सबसे निकम्मा मालिक हैं ये कहना गलत नहीं होगा, जैसे खिलाड़ियों को उनके गलतियों पर बैन कर दिया जाता है वैसे ही संजीव गोयनका को बैन कर देना चाहिए और लखनऊ की टीम किसी और को दे देना चाहिए या फिर जब तक अच्छा मालिक ना मिल जाए तब तक रोक लगा देना चाहिए !’
खेल को खेल की तरह ही रहने देना चाहिए ना की व्यवसाय बनने देना चाहिए, आईपीएल के इतिहास में संजीव गोयनका सबसे निकम्मा मालिक हैं ये कहना गलत नहीं होगा, जैसे खिलाड़ियों को उनके गलतियों पर बैन कर दिया जाता है वैसे ही संजीव गोयनका को बैन कर देना चाहिए और लखनऊ की टीम किसी और को दे देना… pic.twitter.com/IfcpzB20XM
— प्रितेश राजभर (@Priteshrajbhar6) April 2, 2025
चौथे ने लिखा कि-
‘संजीव गोयनका को पेशेंश से कोई मतलब नहीं है.. इसको सिर्फ पैसा चाहिए …,,,
खिलाड़ी आज़ाद होना चाहिए , बदतमीजी बिलकुल भी नहीं..पसंद करेगे फैंस .,,
हर कोई नीता अंबानी नहीं बन जाता है..,,
नीता अंबानी अपने खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा सम्मान करती है..!!’
संजीव गोयनका को पेशेंश से कोई मतलब नहीं है.. इसको सिर्फ पैसा चाहिए …,,,
खिलाड़ी आज़ाद होना चाहिए , बदतमीजी बिलकुल भी नहीं..पसंद करेगे फैंस .,,
हर कोई नीता अंबानी नहीं बन जाता है..,,
नीता अंबानी अपने खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा सम्मान करती है..!! pic.twitter.com/qg5670EyzQ— Vikas Yadav (@1vikasyadav) April 2, 2025
Rishabh Reprimanded Trolled: पंजाब की शानदार जीत..
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG )को उसके घर में हार मिली है। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में लखनऊ का पत्ता साफ कर दिया। पंजाब ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीता। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट गवां कर 171 रन ठोके। इसके जवाब में PKBS ने 16.2 ओवरों में ही 2 विकेट गंवा 177 रन ठोक दिए। टीम से प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रन और अय्यर ने अर्धशतक ठोका।

RCB और GT का मुकाबला आज..
IPL 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु गुतजरात टाइटंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी। यह मैच आज शाम 7.30 बजे से शुरु होगा

