बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता संजय दत्त, जिन्हें ‘संजू बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में पंजाब के अमृतसर शहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में माथा टेका और गुरु घर में अरदास की। संजय ने वहां सरबत के भले की प्रार्थना की और गुरबाणी का पाठ भी सुना। संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह इस समय एक फिल्म के सिलसिले में अमृतसर आए थे और उन्होंने इस पवित्र स्थल पर आकर आशीर्वाद लिया।
आगामी फिल्म को लेकर जानकारी दी
संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर भी जानकारी दी, जिसमें वह आदित्य धर के निर्देशन में एक्शन करते नजर आएंगे। आदित्य धर, जिन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी सफल फिल्में बनाई हैं, इस फिल्म के निर्देशक हैं। संजय दत्त ने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, लेकिन यह बताया कि इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह भी होंगे।
पनीर टिक्का और जलेबी का जिक्र किया
अमृतसर और पंजाब के बारे में संजय दत्त ने कहा कि उन्हें यहां का खाना बहुत पसंद है। उन्होंने खास तौर पर अमृतसर के पनीर टिक्का और जलेबी का जिक्र किया। संजय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अमृतसर से जलेबी खाकर ही जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने प्रसिद्ध ज्ञानी टी स्टॉल पर चाय की चुस्की भी ली। संजय ने यह भी कहा कि उन्हें पंजाब के लोगों से बहुत प्यार मिला और वह इस यात्रा को हमेशा याद रखेंगे।
संजू बाबा की यह यात्रा उनके लिए एक खास अनुभव साबित हुई, और उन्होंने इस मौके पर राजनीति से खुद को दूर रखते हुए केवल गुरु घर की आशीर्वाद और अमृतसर के लजीज खाने का आनंद लिया।
Breaking News : दिलजीत दोसांझ अब भारत में नहीं करेंगे कोई कॉन्सर्ट