Sangeeta Bijlani Farmhouse Theft: बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजालानी के पावना डैम स्थित फार्महाउस में बीते दिन 18 जुलाई को चोरी की वारदात हुई, चोरी के दौरान एक्ट्रेस फार्महाउस में नहीं थी, अज्ञात चोरों में घर में घुसकर जमकर तोड़- फोड़ की वहां लगे CCTV कैमरे को भी तोड़ दिया। साथ ही कई किमती सामान लेकर फरार हो गएं।
सोची – समझी साजिश?
पुलिश के अनुसार, फार्महाउस के आस – पास लगे CCTV कैमरे तोड़ दिए, मेन डोर और खिड़कियों को भी बिना मतलब ही तोड़ा गया। इससे यह साफ होता कि यह सोची – समझी थी। फार्महाउस के अंदर रखे टीवी, फ्रिज और कई किमती सामान को नुकसान पहुंचाया गया और कई किमती सामान चोर अपने साथ लेकर भाग गए।
4 महीने से बंद था फार्महाउस…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, SP संदीप गिल ने बताया कि – एक्ट्रेस संगीता पिछले 4 महीनों से अपने पिता के साथ रह रही थी। उनके पिता बीमार है, जिसके चलते उनकी देखभाल के लिए मुंबई में थी।

घर पहुंचते ही मिली चोरी की जानकारी…
संगीता बिजलानी ने शिकायत में बताया कि – 18 जुलाई की सुबह करीब 11.30 बजे जब एक्ट्रेस अपने हेल्पर्स के साथ फार्महाउस पहुंची तो देखा वहां का मेन गेट टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा और टूटा – फूटा पड़ा मिला।
आग लगाने की आशंका..
पुलिस जांच में सामने आया कि फार्महाउस की ऊपरी मंजिल पर धुएं से काफी नुकसान हुआ है। यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी से पहले या बाद में आग लगाने की कोशिश की गई हो सकती है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम करेगी जांच…
लोणावला ग्रामीण थाना प्रभारी दिनेश तायड़े ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है और पंचनामा के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। संगीता ने पुलिस से फोरेंसिक जांच की भी मांग की है।
करीबी सहयोगी ने दी जानकारी…
संगीता बिजलानी के करीबी सहयोगी और इस केस के मुख्य शिकायतकर्ता मोहम्मद मुजीब खान ने बताया कि –
“पुणे ग्रामीण एसपी संदीप गिल और उनकी टीम ने जांच में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है।”
संगीता बिजलानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो…
1980 में संगीता मिस इंडिया रह चुकी हैं। सलमान और संगीता का रिश्ता किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे और एक वक्त ऐसा भी आया जब इनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे।

एक पुराने इंटरव्यू में संगीता ने खुद बताया था कि—
“हमारी शादी के कार्ड छप चुके थे, लेकिन समारोह से पहले सब रुक गया।”

इसके बाद संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली थी। लेकिन 2010 के बाद यह रिश्ता भी टूट गया और 2019 में उनका तलाक हो गया।
दोनों का रिश्ता करीब 10 वर्षों तक चला, लेकिन शादी नहीं हो सकी। बाद में संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की, लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया।
