Bhind ret mafia video: चंबल में रेत माफिया कितने बेखौफ है इसके उदाहरण तो पहले भी सामने आ चुके है. जिनमे कई लोगों की जान गई तो कई पर एक्शन हुआ उसके बावजूत.प्रशासन रेत उत्खनन पर न तो रोक लगा सका और न ही इनपर कोई ठोस कार्रवाई हुई.उसी का नतीजा है कि माफिया सिस्टम पर हावी है.और प्रशासन बेवस ताजा मामला भिंड से है.जहां रेत माफिया ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी.
Bhind ret mafia video: रेत माफिया ने SDM की गाड़ी में टक्कर मारी
मध्यप्रदेश भिंड में सोमवार सुबह ही मिहोना बायपास पर एसडीएम की गाड़ी को रेत माफिया के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। एसडीएम विजय सिंह यादव अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने मौके से रेत से भरी दो ट्रॉलियां जब्त की हैं।
Bhind ret mafia video: अवैध रेत परिवहन की सूचना पर पहुंचे थे एसडीएम
खबर के मुताबिक, लहार एसडीएम विजय सिंह यादव को अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी। वे सुबह करीब 10.30 बजे मिहोना बायपास पहुंचे। वहां रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली बिना रॉयल्टी और ओवरलोड मिलीं।एसडीएम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक ड्राइवर ने कार्रवाई से बचने के लिए जानबूझकर एसडीएम की गाड़ी में ट्रैक्टर घुसा दिया।
पुलिस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर पकड़े गए
घटना के दौरान एसडीएम ने फौरन मिहोना थाना प्रभारी को फोन कर फोर्स बुलवाई। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया और थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने ड्राइवरों के खिलाफ अवैध रेत परिवहन, ओवरलोडिंग और शासकीय वाहन को क्षतिग्रस्त करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
