ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मी के ऊपर रेत माफिया ने ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे आरक्षक की हुई मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है
रेत माफिया ने ली आरक्षक की जान
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में लगातार रेत के अवैध उत्खनन से ग्रामीण परेशान हैं. इसके खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद पुलिस आरक्षक कार्रवाई करने के लिए पहुंचा. लेकिन, इसी दौरान वहां से भागने के चक्कर में एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस आरक्षक पर ट्रैक्टर चला दी. इससे उसकी मौत हो गई. मृत आरक्षक धमनी गांव का रहने वाला था.
दो दिन पहले लिया था एक्शन
बलरामपुर में कनहर नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों ने पुलिस विभाग से लेकर गांव के लोगों तक के नाक में दम करके रखा है. इसी को लेकर दो दिन पहले तीन ट्रैक्टर पर कार्रवाई के लिए पुलिस थाने लाई थी. लेकिन, बाद में तीनों को छोड़ दिया गया. फिर से गांव वालों के दबाव के बाद पुलिस आरक्षक रविवार की रात उनके खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा था, जिसे उन्होंने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला.
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
रविवार की रात पुलिस की टीम अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए पहुंची थी. जिसके बाद रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर आरक्षक की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, कनहर नदी से रेत निकालकर माफिया झारखंड ले जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है.
