Samreen stuck in India: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में काफी गरमा गर्मी चल रही है… भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए है… जिसमें झेलम नदी का पानी रोक दिया गया है, पाकिस्तानी एक्टर्स और उनके सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिया, और साथ ही भारत में जितने भी पाकिस्तानी शॉर्ट वीजा और मेडिकल वीजा है उनको भी रद्द कर दिया…

Samreen stuck in India: वीजा की सुविधा समाप्त
वीजा की सुविधा समाप्त होने के बाद भारत में जितने भी पाकिस्तानी है… उन्हें वापस पाकिस्तान जाना होगा मगर कई लोग ऐसे भी हैं… जिनकी शादी पाकिस्तान में हुई है… उसी का एक उदाहरण है. समरीन जो खुद भारत की निवासी हैं. लेकिन उनकी शादी 2017 पाकिस्तान के सद्दाम से हुई थी. समरीन के दो बच्चे भी हैं.जहा उनका बेटा 6 साल का है.. और बच्ची डेढ़ साल की है..
समरीन के पति सऊदी में काम करते
Samreen stuck in India: बच्चों का जन्म पाकिस्तान में होने के कारण उनको पाकिस्तानी मान्यता मिली है. लेकिन समरीन के पति सऊदी में काम करते हैं. और उनकी सास जो बुजुर्ग है और वे अकेली रहती है. बता दें की समरीन फरवरी में भारत आई थी. अपना पाकिस्तानी वीजा रिन्यू कराने के लिए. और 2 महीने से भारत में ही है.
Samreen stuck in India: सरकार से लगा रही गुहार
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी हमले के बाद अब ना ही समरीन को पाकिस्तान का वीजा मिल पा रहा है… और ना ही समरीन के बच्चों को भारत में रहने की इजाजत मिल रही है.. उनके पास सरकार की तरफ से आदेश आया है. कि उनके बच्चों को पाकिस्तान भेजना होगा. समरीन का कहना है कि. मेरे बच्चे बहुत छोटे हैं. उनका ख्याल कौन रखेगा? और बच्चे अपने मां के बिना कैसे रहेंगे? सास भी बीमार रहती है, उनकी वहां पर कौन देखभाल करेगा उनका ध्यान कौन रखेगा. मेरे पति दुबई में काम करते हैं. मेरी सरकार से विनती है कि, मेरी समस्या का कोई समाधान निकाले और मुझे मेरे बच्चों से अलग ना करें. मेरे बच्चों का वीजा को रिन्यू करा दिया जाए.
