SAMBHAL NEWS: पुलिस-प्रशासन ने सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले की अनुमति नहीं दी। इसके साथ ही सुरक्षा के तहत घंटाघर के पास फोर्स तैनात कर दी। एएसपी ने कमेटी से कहा कि सालार मसूद गाजी लूटेरा था, इसलिए उसकी याद में ढाल और झंडा नहीं लगाने दिया जाएगा। पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी निगरानी और फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की।
CG POLICE ACTION: छत्तीसगढ़ में मिली नशे की बड़ी खेप: एक करोड़ का गांजा जब्त, पुलिस के भी उड़े होश
मेले की अनुमति नहीं
सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले की अनुमति पुलिस-प्रशासन ने देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही घंटाघर के नजदीक भी फोर्स तैनात कर दिया गया है। इस इलाके में नेजा मेले की ढाल लगाई जाती थी। जिस स्थान पर यह ढाल लगाई जाती उस स्थान को भी सीमेंट से बंद करा दिया और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
SAMBHAL NEWS: सीओ अनुज चौधरी ने की अपील
एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने फोर्स के साथ बाजार में फ्लैग मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की। एएसपी ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को ढाल लगाकर नुकसान पहुंचाया जाता था। इस कुरीति को होने नहीं दिया जाएगा। मंगलवार को धार्मिक नगर नेजा कमेटी द्वारा घंटाघर के नजदीक कोतवाली के सामने ढाल और झंडा लगाने की परंपरा होती थी।
SAMBHAL NEWS: सय्यद सालार मसूद गाजी हत्यारा था
यह परंपरा सैयद सालार मसूद गाजी की याद में निभाई जाती थी। सोमवार को एएसपी श्रीश्चंद्र ने कमेटी से कहा था कि सैयद सालार मसूद गाजी लूटेरा और हत्यारा था। इसलिए उसकी याद में ढाल और झंडा नहीं लगाने दिया जाएगा। यदि यह झंडा और ढाल जानबूझकर लगाई जाती रही है तो देशद्रोह है।
SAMBHAL NEWS: देश को लूटने वाले की याद में मेला नहीं लगेगा
आगे कहा था कि सैयद सालार मसूद गाजी ने अपने मामा महमूद गजनवी के साथ मिलकर सोमनाथ मंदिर और अन्य मंदिरों को लूटा था। वह महमूद गजनवी का सेनापति था। देश को लूटने वाले की याद में मेला नहीं लगेगा। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह से ही पुलिस सतर्क दिखाई दी और बाजार में फ्लैगमार्च किया।