बेटियों की गुहार
दरअसल, चंदौसी में कॉलोनी बस गई, लोगों के मकान बन गए, लेकिन यहां लोगों के छतों से होकर गुजर रहे बिजली के तार नहीं हटाए गए। यह हाल तब है जब यह लाइन बंद की जा चुकी है। लोगों को अपनी छत पर जाने में दिक्कत हो रही है। इस बीच गणेश कालोनी गुलडेहरा रोड के रहने वाले किसान रामबाबू राणा की दो बेटियों विदुषी राणा और महिमा राणा ने डीएम से गुहार लगाते हुए एक वीडियो बनाया। जिसमें वो मकान से होकर जा रही 15 साल से बंद पड़ी हाईटेंशन लाइन को हटवाने की बात कह रही है।
Chandausi wire girls plea: DM ने हटवाए तार
वीडियो वायरल होने के बाद DM ने मामले को संज्ञान में लिया और बिजली विभाग के अफसरों को कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और इन तारों को काटकर हटा दिया। इसके बाद दोनों बच्चियों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है।
15 सालों से बंद पड़ी लाइन
पिछले 15 साल में यहां दर्जनों की संख्या में मकान बन गए। हाईटेंशन लाइन के तार गुलडेहरा रोड के कई मकानों से होकर निकल रहे थे। इतना ही नहीं लोगों ने तारों के ऊपर कमरे भी बना लिए। वहीं 3 साल से यहां मकान बना कर रह रहे किसान रामबाबू राणा छत से जा रहे तारों के कारण वो अपने मकान की दूसरी मंजिल नहीं बनवा पा रहे थे। इसको लेकर उनकी दोनों बेटियों ने डीएम से गुहार लगाई थी।
