Sambhal CO Anuj Chaudhary: इस बार होली का त्योहार और रमजान महीने का दूसरा जुमा दोनों एक ही दिन है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं। इस बीच संभल के CO अनुज चौधरी का बयान जमकर बयान जमकर वायरल हो रहा है।
होली से दिक्कत है तो घर में बैठे
संभल CO ने साफ शब्दों में कहा – “सालभर में 52 जुमे आते हैं, तो वहीं होली केवल एक बार आती है। इसलिए जिसे होली के रंग से दिक्कत हो, वो इस दिन घर से बाहर न निकलें। कोरोना के वक्त जैसे घर में नमाज अता करते थे, वैसे ही होली के दिन भी करें”
Read More: CM YOGI ON MATHURA: सीएम योगी का ऐलान…अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आप अगर अपने धर्म का सम्मान करते हैं, तो दूसरे को भी कीड़ा मकोड़ा मत समझो। उसका भी सम्मान करो।
किसी पर जबरदस्ती रंग डाला तो होगी कार्रवाई
CO अनुज चौधरी ने हिंदू और मुस्लिम पक्ष को चेतावनी भी दी कि प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई गलती बर्दाश्त नहीं करेंगा। अगर किसी पर जबरदस्ती रंग डाला गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। हर तरफ cctv केैमरों से निगरानी की जा रही है।
CO अनुज चौधरी का ये बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं हाल ही में संभल जामा मस्जिद का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस और ज्यादा सतर्क है की कहीं त्यौहार के दिन किसी भी तरह की हिंसा ना हो।
