Samantha Ruth Prabhu 38th Birthday: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज उनका 38वॉ जन्मदिन हैं, उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को जोसेफ प्रभु और निनेट के घर हुआ था। उनके पिता तेलुगु और उनकी मम्मी मलयाली हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण चेन्नई , तमिलनाडु के पल्लवरम इलाके में हुआ है। वह अपने घर की सबसे छोटी बेटी हैं।
View this post on Instagram
Read More: Ajay Devgn Unreleased Movies: अजय देवगन के करियर की वो फिल्में, जो आज तक नहीं हुईं रिलीज
घर की तंगी के चलते की थी मॉडलिंग…
बचपन से ही उनके घर की हालत खाराब थी। 12th के बाद सामंथा के घरवालो के पास पैसे नहीं थे, पहले उनका फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरु कर दी थी। मॉडलिंग के दौरान उन पर फिल्ममेकर रवि वर्मन की नजर पड़ी। यहीं से सामंथा के लिए फिल्मी दुनिया में कदम रखने का रास्ता खुला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

समांथा ने किया डेब्यू…
रवि वर्मन ने सामंथा को तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसावे’ में लीड एक्ट्रेस के रुप में फिल्म में लिया इसी फिल्म से समांथा ने डेब्यू किया। इस फिल्म के डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन थे। ऑडिशन के बाद अगस्त 2009 में उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया गया। और इस फिल्म में उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य भी लीड रोल में थे। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई। और इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाने लगी। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्में मिली।
हिंदी बेल्ट में ‘द फैमिली मैन 2’ से मिली पहचान..
समांथा प्रभु ने हिंदी बेल्ट में वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ से पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके बाद उन्हें पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार मिला लेकिन उन्होंने ने यह ऑफर ठुकरा दिया था, जिसके बाद रश्मिका ने इस रोल को निभाया। लेकिन ‘पुष्पा’ में उन्होंने एक आइटम सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ किया इसमें उनके डांस मूव देख सबने काफी तारीफ की और इससे उन्होंने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर ली।

इन अवार्ड से हो चुकी सम्मानित…
सामंथा को अपनी पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगु के लिए नॉमिनेशन मिला। उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू साउथ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया। उनके पुरस्कारों में चार फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण, दो नंदी पुरस्कार और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार शामिल हैं,सामंथा को आईफा में ‘ वुमन ऑफ द ईयर ‘ का पुरस्कार दिया गया।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की फेमस फिल्में…
सामंथा रुथ प्रभु की कुछ लोकप्रिय फिल्में “ये माया चेसावे”, “रंगस्थलम”, “मर्सल”, “ओह बेबी” और “द फैमिली मैन 2” हैं। इसके अलावा वो वह ईगा, महानति, मर्सल, 24, डुकुडु, सुपर डीलक्स में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। 11 वर्षों में समांथा ने 40 से अधिक फिल्में बनाईं।
2022 में हुईं थी बीमार
सामंथा को 2022 में मायोसाइटिस नाम की ऑटो-इम्यून डिजीज हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इस बीमारी में शरीर की मसल्स में सूजन आ जाती है। इसके इलाज के लिए समांथा अमेरिका चली गईं थी। खबर आई थी उनके पास इलाज के पैसे नहीं हैं, उन्होंने किसी से उधार लिए है, लेकिन समांथा ने इस खबर को झूठा बताया था।
समांथा की शादी, लवलाइफ और तलाक…
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की प्रेम कहानी 2014 में फिल्म “ऑटो नगर सूर्या” की शूटिंग के दौरान शुरू हुई। दोनों को पहली बार 2010 में फिल्म “ये माया चेसावे” में एक साथ देखा गया था, लेकिन उस समय उनके बीच कोई रिश्ता नहीं था।

रिपोर्ट के अनुसार 2015 में दोनों ने ट्विटर पर एक-दूसरे के साथ थोड़ी बहुत बातचीत की और 2016 में नागा चैतन्य ने सामंथा को प्रपोज किया और उन्होंने हां कर दिया। साल 2017 में दोनों ने सगाई कर ली और 7 अक्टूबर 2017 में को शादी कर ली।

लेकिन शादी ज्यादा चल नहीं पाई दोनों ने आपसी सहमति से साल 2021 में तलाक ले लिया।
