Samantha Ruth Video: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथप्रभू एक पॉब्लिक इवेंट में पहुंची थी, जहां अचानक भीड़ ने घेर लिया। और उनके साथ फोटो खीचवाने और एक झलक पाने के चक्कर में लोग एक्ट्रेस के साथ धक्का – मुक्की करते नजर आ रहें हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हाल हि में कुछ दिन पहले ‘द राजा साब’ फिल्म के गाने लॉन्च के इवेंट में निधि अग्रवाल पहुंची थी, उनके साथ भी फैंस की बदसलूकी देखने को मिली थी।
Samantha Ruth Video: फैंस ने सामंथा रुथप्रभू के साथ की बदसलूकी
21 दिसंबर के दिन साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथप्रभू एक साड़ी शोरुम की ओपनिंग में हैदराबाद गईं थी। लेकिन जब वो वहां से निकल रहें थे, फैंस उनकी झलक पाने के लिए उनके काफी करीब आ गए, जिससे वहां धक्का – मुक्की शुरु हो गई। वो जैसे – तैसे कार के अंदर बैठी उ उनके बॉडीगॉर्ड ने उन्हें कार तक पहुंचाया।
#निधिअग्रवाल घटना के कुछ दिनों बाद आज एक ओपनिंग सेरेमनी में #सामंथारुथप्रभु को फैंस ने घेर लिया!
यह नागरिक भावना की कमी को दिखाता है, #एक्ट्रेस और टीम को बेहतर सावधानियां बरतनी चाहिए! pic.twitter.com/YlWwt6jBPf
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 21, 2025
लेकिन क्या एक फोटो इतनी जरुरी है, कि जिन्हें आप प्यार करते है, जिनकी रिस्पेक्ट करते है, उनकी सुरक्षा और सलामती रखना भूल जाएं ये न देखें की आपके चक्कर में उन्हें धक्का सहना पड़ रहा है, चल भी नहीं पा रहीं। सोशल मीडिया पर इन लोगों की आलोचना हो रही है, जिन्होंने एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की।
Samantha Ruth Video: इवेंट के बाद एक्ट्रेस का साड़ी लुक पोस्ट वायरल
एक्ट्रेस ने बदसलूकी के बाद इंस्टाग्राम पर साड़ी लुक में एक फोटो पोस्ट की उसका कैप्शन तंज भरा लगा, इसमें लिखा कि – ‘एक एक्शन से भरपूर कार्यक्रम के बाद… चोटें, खून और दर्द के बावजूद, हम आश्चर्यजनक रूप से अच्छी तरह से साफ-सुथरे हो गए – इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए।’
बता दें ये वहीं साड़ी है, जो एक्ट्रेस ने इवेंट में पहना था।
Also Read-Nidhhi Agerwal viral video: Nidhhi Agerwal के साथ फैंस ने की बदसलूकी! वीडियो सोशल मीडिया में वायरल…
