
Salman Reveals Parents’ Marriage Secret (2)
Salman Reveals Parents’ Marriage Secret: बॉलीवुड के जाने माने दिग्गज एक्टर सलमान खान आए दिन सुर्खियो में बने रहते है, उनकी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, वो आजकल सिकंदर मूवी के प्रमोशन में जुटे है, और आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई नई अपडेट आती ही रहती है, अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने अपने माता-पिता, सलीम खान और सलमा खान की शादी से जुड़ी अहम बात बताई। एक्टर ने बताया कि- उनके माता-पिता के रिश्ते में सबसे बड़ी समस्या उनका धर्म नहीं, बल्कि उनके पिता का प्रोफेशन था।
Read More: Salman Khan Statement On Threats: धमकियों सलमान खान ने दिया रिएक्शन..जानिए क्या कहा?
Salman Reveals Parents’ Marriage Secret: सलमान ने किया खुलासा: धर्म नहीं, प्रोफेशन था असली मुद्दा
मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने अपने माता पिता की शादी को लेकर एक अहम खुलासा करते हुए कहा कि, -“भले ही मेरे माता-पिता अलग-अलग धर्मों से हों, लेकिन उनकी शादी में धर्म कोई बड़ी समस्या नहीं थी। असली समस्या ये थी कि मेरे पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे, और मां के परिवार को फिल्म इंडस्ट्री के करियर को लेकर चिंता थी।”
सलमान खान ने कहा कि उनकी मां के परिवार को लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई करियर नहीं, यह पर्मानेंट करियर नहीं है, उनके परिवार को उनके भविष्य को लेकर चिन्ता थी । लेकिन सलीम खान ने समय के साथ सफलता हासिल कर सबको गलत साबित कर दिया।
Salman Reveals Parents’ Marriage Secret: सलमान के माता- पिता की शादी…
सलमान के पिता सलीम खान एक मशहूर स्क्रिप्ट राइटर है, औह उनकी मां का नाम सुशीला चरक था, वो मराठी हिंदू परिवार से थी, लेकिन साल 1964 में सलीम खान से शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम कुबूल करके अपना नाम सलमा रख लिया था,
इसके बाद, सलीम खान ने दूसरी शादी मशहूर एक्ट्रेस हेलन से की, जो क्रिश्चियन थीं। यह परिवार धर्म की सीमाओं से बाहर जाकर अपने रिश्तों में एकता और प्यार को प्राथमिकता देता है। सलमान के पिता के अलावा, उनके भाई-बहनों की शादियां भी अलग-अलग धर्मों में हुई हैं, जो उनके परिवार के खुले विचारों को दर्शाते हैं।
कुछ दिन पहले ही सलमान की वॉच और एज गैप पर मचा था बवाल..
सलमान की वॉच देख सेल्फ डिक्लेयर्ड क्रिटिक कमाल राशिद खान ने सलमान के मुस्लिम फैंस को बेशर्म बताया हैं। और सलमान का रश्मिका के साथ वीडियो शेयर कर किया भद्दा कमेंट कहा -बाप बेटी का रोमांस।
Read More: Salman Khan Statement On Threats: धमकियों सलमान खान ने दिया रिएक्शन..जानिए क्या कहा?
Salman Reveals Parents’ Marriage Secret: प्रेस मीट में सलमान के हाथ में दिखी थी वॉच..
सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस मीट रखी थी, यह प्रेस मीट मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रखी गई थी, उस बीच सलमान ने अपने हाथ में राम मंदिर स्पेशल एडिशन की वॉच पहने नजर आए थे। और उन्होंने अपने सोशल मीडिया में भी फोटो शेयर की थी जिसमें उनकी वॉच क्लियर दिख रही है, इसके बाद कमाल ने एक्स पर सलमान की फोटो पोस्ट कर मुस्लिमों का मजाक उड़ने का आरोप लगाया।
जाने घड़ी के पीछे का राज..
सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि- उनकी बहन और उनकी मां ने मिलकर ये वॉच उन्हें गिफ्ट किया था। वो वॉच राम मंदिर एडिशन की है। उनकी वॉच में अयोध्या के राम मंदिर के साथ भगवान राम , हनुमान जी की तस्वीर बनी हुई है, इस स्पेशल वॉच की कीमच 34- 35 लाख रुपए है, उनकी घड़ी जैकब एंड को. ब्रांड की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह की 49 वॉच की उपलब्ध हैं। जिसमें से एक सलमान खान है, और सेम वॉच अभिषेक बच्चन को भी पहने देखा गया था।
कमाल राशिद खान का भड़काऊ बयान…
खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल अक्सर वह किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। और उन्होंने अब सलमान की वॉच पहनने पर तंज कसते हुए अपने एक्स अकाउंट में सलमान के मुस्लिम फैंस को बेशर्म कहा और लिखा कि-
“Congratulations to all the Muslims, who want to watch #SalmanKhan film #Sikandar on #EID to give him Eidi. He is Wearing a Zionist Co. watch, Ram Janam Bhoomi edition, mocking all Muslims! His all Muslim fans are shameless!”
( ‘उन सभी मुस्लिमों को मुबारकबाद जो ईद पर सलमान खान की सिकंदर देखकर उन्हें ईदी देना चाहते हैं। वो राम जन्मभूमि एडिशन की जियोनिस्ट को. वॉच पहनकर सभी मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहा है। इसके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म हैं।’)
रश्मिका सलमान पर भद्दा कमेंट..
कमाल राशिद ने सलमान खान और रश्मिका की एक गाने की क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-
“पिता पुत्री का रोमांस देखने के लिए फिल्म #भगंदर देखें!”
सलमान शेयर किया था आमिर के साथ का वीडियों..
सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान के साथ फिल्मी दुनिया के दूसरे दिग्गज कलाकर आमिर खान और ‘सिकंदर’ फिल्म के फेमस डायरेक्टर एआर मुरुगदास भी साथ दिखाई दे रहें हैं।
किसने शेयर किया वीडियो..
सबके फेवरेट सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में प्रमोशनल वीडियो का टीजर शेयर करते हुए अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “एआर मुरुगदास के साथ अमर-प्रेम का अंदाज”।
साथ ही उन्होंने ‘#SikandarMeetsGhajini’ हैशटैग का प्रयोग किया है।”
Salman Rashmika Age Gap Reaction: जानिए सलमान क्या कहा..
सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन फिल्म सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च रविवार को रिलीज हुआ है। ट्रेलर का लाचिंग इवेंट मुंबई में रखा गया था। इस इवेंट में सलमान खान और फिल्म की हिरोइन रश्मिका भी साथ नजर आई। इसी बीच एक ने दोनो की एज गैप पर सवाल किया जिस पर सलमान ने कहा कि- ‘जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो आपको क्यों हो रही है। इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।’
सलमान खान ने एक्ट्रेस की तारीफ की…
इस बीच सलमान खान ने रश्मिका के काम की खूब तारीफ की और उन्होंने कहा कि- उन्हें रश्मिका को देखकर अपना बचपन याद आता है। सलमान ने कहा, “रश्मिका फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग शाम 7 बजे तक कर रही थीं। वह रात 9 बजे सिकंदर के सेट पर आती और सुबह 6:30 बजे तक हमारे साथ शूटिंग करती और फिर पुष्पा के सेट पर वापस चली जाती थीं। इस दौरान पैर में चोट लगने के बाद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी, एक दिन भी शूट कैंसिल नहीं किया।”
Salman Reveals Parents’ Marriage Secret: कब होगी ‘सिकंदर’ मूवी रिलीज..?
सलमान खान इस बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं। ‘सिकंदर’ फिल्म के डारेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं। इसकी रिलीज डेट का अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन यह कंफर्म है कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। समझा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इसे रविवार, 30 मार्च को रिलीज करने की तैयारी में हैं। पहले चर्चा थी कि शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज होगी।