Salman Rashmika Age Gap Reaction: बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस सलमान खान और नेशनल क्रश रश्मिका ने एक साथ पहली बार फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे। उनके इस मूवी के कुछ सांग भी रिलीज हो चुकी हैं जिसमें दोनो की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया।
Read More: Sushant Case Rhe Clean Chit: सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट…
लेकिन फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद कुछ लोगों ने सलमान खान की उम्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि सलमान की उम्र 59 है, और एक्ट्रेस की उम्र महज 28 साल है, उन दोनो में काफी एज गैप है, इस पर सलमान ने हसते हुए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जबाव दिया।

Salman Rashmika Age Gap Reaction: जानिए सलमान क्या कहा..
सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन फिल्म सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च रविवार को रिलीज हुआ है। ट्रेलर का लाचिंग इवेंट मुंबई में रखा गया था। इस इवेंट में सलमान खान और फिल्म की हिरोइन रश्मिका भी साथ नजर आई। इसी बीच एक ने दोनो की एज गैप पर सवाल किया जिस पर सलमान ने कहा कि- ‘जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो आपको क्यों हो रही है। इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।’

सलमान खान ने एक्ट्रेस की तारीफ की…
इस बीच सलमान खान ने रश्मिका के काम की खूब तारीफ की और उन्होंने कहा कि- उन्हें रश्मिका को देखकर अपना बचपन याद आता है। सलमान ने कहा, “रश्मिका फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग शाम 7 बजे तक कर रही थीं। वह रात 9 बजे सिकंदर के सेट पर आती और सुबह 6:30 बजे तक हमारे साथ शूटिंग करती और फिर पुष्पा के सेट पर वापस चली जाती थीं। इस दौरान पैर में चोट लगने के बाद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी, एक दिन भी शूट कैंसिल नहीं किया।”

Salman Rashmika Age Gap Reaction: सिकंदर के 3 गाने हो चुके रिलीज..
ईद पर रिलीज हो रही ‘सिकंदर’ फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फिल्म के टीजर और पूराने का नया फार्म पेश करते हुआ इस फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ को भी बंपर रेस्पॉन्स मिला है। फिर दूसरा होली सॉन्ग जिसके बोल हैं- डालो नवाबी रंग डालो, डालो गुलाबी रंग डालो रिलीज हुआ है, अब तीसरा गाना ‘नाचे सिकंदर’ इस गाने को अहमद खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। गाने का विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को खूब पसंद आ रहा है। तीसरा गाना ‘नाचे सिकंदर’ रिलीज हुआ इस गाने में सलमान खान के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंधाना जबरजस्त डांस करते नजर आ रहीं हैं। इसमें दोनों की कैमेस्ट्री तो जबरदस्त दिख रही है।

‘नाचे सिकंदर’ गाने की भव्यता को एक नए लेवल पर ले जाने का क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है
Salman Rashmika Age Gap Reaction: कब होगी ‘सिकंदर’ मूवी रिलीज..?
सलमान खान इस बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं। ‘सिकंदर’ फिल्म के डारेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं। इसकी रिलीज डेट का अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन यह कंफर्म है कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। समझा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इसे रविवार, 30 मार्च को रिलीज करने की तैयारी में हैं। पहले चर्चा थी कि शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज होगी।

