Salman Nephew get Engaged: बॉलीवुड के फेमस सुपरस्टार सलमान खान के भांजे ने 3 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड टीना रिझवानी से सगाई की। उन्होंने अपने इस खास पल की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल अकाउंट में शेयर कर सगाई की अनाउंसमेंट की, जिसके बाद कई सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहें हैं।
अयान ने शेयर की रोमॉटिंग तस्वीरें
अयान अग्निहोत्री ने अपनी और अपनी लॉन्ग टार्म गर्लफ्रैंड के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें एक तस्वीर में उन्होंने स्वीट तरीके से अपनी गर्लफ्रैंड को पीछे से हग करते दिखाई दे रहें हैं, वहीं उनकी गर्लफ्रैंड की फिंगर मे रिंग भी नजर आ रही है। एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें आसमान में आतिशबाजी हो रही है। दोनो साथ में बेहद खूबसूरत लग रहें हैं।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा – ‘Leaving my girlfriend behind in 2025 💍♥️’।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दी बधाईयां
जब से अयान ने अपने और गर्लफ्रैंड की तस्वीरें शेयर की है, आम लोग से लेकर कई सेलेब्स उन्हें नई शुरुआत की बधाईयां दे रहें हैं। एक्ट्रेस सोनाक्षी ने लिखा कि – ‘Omg omg omg omg i cannnnnt!!!!! ❤️❤️❤️❤️’, अरबाज खान और उनकी पत्नी ने लिखा कि – ‘मुबारक हो’,
मलाइका अरोरा ने लिखा कि – ‘Yaannniiii congratulations ❤️❤️❤️❤️’, पायल ने लिखा कि – Congratulations My Lovelies ❤️❤️❤️, ऐसे कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें उनके जीवन की नई शुरुआत की बधाई दी।

अयान अग्निहोत्री कौन है?
अयान अग्निहोत्री सलमान खान के भांजे है, वो सलमान की बहन अलविरा अग्निहोत्री और एक्टर – प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के बड़े बेटे है। वो एक सिंगर है, उन्होंने फेमस सिंगर विशाल मिश्रा के कंपोजिशन में बने गाने यू आर माइन को अपनी आवाज दी है। वहीं अयान की छोटी बहन अलिजेह अग्निहोत्री ने हाल हि में ‘फर्रे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

