
Salman Khan Statement On Threats
Salman Khan Statement On Threats: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान आए दिन सुर्खियों में बने रहते है, कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी बिग बॉस तो कहीं उनको मिली धमकियों की वजह से वो आए दिन लाइमलाइट में बने रहते है। बीते कई महीनों से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच एक्टर का धमकियों पर एक बयान सामने आया है, सलमान का कहना है, कि जितनी उनकी उम्र लिखी है, वो उतना जरूर जिएंगे।
Read More: Tony On Neha Kakkar Insult: नेहा कक्कड़ हुई बेज्जती पर..भाई टोनी ने किया सपोर्ट…
Salman Khan Statement On Threats: Salman का बयान..
कुछ दीनो पहले सलमान अपनी फिल्म सिकंदर के लिए एक प्रेस मीट रखी थी, तभी उनसे , उनको मिल रही धमकियो पर सवाल किया गया था कि – “जो धमकियां मिल रही हैं, वो आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन आज आप जिस मुकाम पर हैं क्या वहां आप निर्भय हो गए हैं। क्या इनसिक्योरिटी हैं, क्या बेचैनी हैं या अब ये आम बात है?”
तो इस पर सलमान खान ने जबाव देते हुए कहा कि “भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।” कभी-कभी इतने लोगों को लेकर चलना पड़ता है, बस वही दिक्कत हो जाती है।’ अब वो इतना इनके बारे में नहीं सोचते।
Salman Khan Statement On Threats: 14 अप्रैल 2024 में हुआ था हमला..
2024 में 14 अप्रैल को सुबह करीब 4 बजकर 52 मिनट पर सलमान खान के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइकसवार शूटरों ने 5 राउंड फायरिंग की थी। इसमें से एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी, उस समय सलमान खान घर पर ही थे। इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी।
सिकंदर की शूटिंग के बीच टाइट सिक्योरिटी…
बाबा सिद्क्की की मौत के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी, हालाकि सिकंदर की शूटिंग के दौरान होटल की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि पूरे होटल को किले जैसे सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया था। होटल के मुख्य गेट से लेकर अन्य एंट्री प्वाइंट्स तक, हर जगह सख्त निगरानी रखी गई थी।
सिर्फ उन्हीं लोगों को शूटिंग स्थल तक प्रवेश की अनुमति थी, जिन्हें पहले से मंजूरी मिली हुई थी, इसके अलावा, होटल में नो स्वैपिंग पॉलिसी लागू की गई है, ताकि कोई व्यक्ति किसी अन्य के बदले अंदर प्रवेश न कर सके। हैदराबाद और मुंबई पुलिस सभी सुरक्षाकर्मियों को मिलाकर कुल 50-70 लोग सलमान की सुरक्षा में तैनात थे।
Salman Khan Statement On Threats: सिकंदर फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन..?
बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस सलमान खान और नेशनल क्रश रश्मिका ने एक साथ पहली बार फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे। उनके इस मूवी के कुछ सांग भी रिलीज हो चुकी हैं जिसमें दोनो की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया।
लेकिन फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद कुछ लोगों ने सलमान खान की उम्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि सलमान की उम्र 59 है, और एक्ट्रेस की उम्र महज 28 साल है, उन दोनो में काफी एज गैप है, इस पर सलमान ने हसते हुए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जबाव दिया।
Salman Rashmika Age Gap Reaction: जानिए सलमान क्या कहा..
सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन फिल्म सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च रविवार को रिलीज हुआ है। ट्रेलर का लाचिंग इवेंट मुंबई में रखा गया था। इस इवेंट में सलमान खान और फिल्म की हिरोइन रश्मिका भी साथ नजर आई। इसी बीच एक ने दोनो की एज गैप पर सवाल किया जिस पर सलमान ने कहा कि- ‘जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो आपको क्यों हो रही है। इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।’
सलमान खान ने एक्ट्रेस की तारीफ की…
इस बीच सलमान खान ने रश्मिका के काम की खूब तारीफ की और उन्होंने कहा कि- उन्हें रश्मिका को देखकर अपना बचपन याद आता है। सलमान ने कहा, “रश्मिका फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग शाम 7 बजे तक कर रही थीं। वह रात 9 बजे सिकंदर के सेट पर आती और सुबह 6:30 बजे तक हमारे साथ शूटिंग करती और फिर पुष्पा के सेट पर वापस चली जाती थीं। इस दौरान पैर में चोट लगने के बाद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी, एक दिन भी शूट कैंसिल नहीं किया।”
Salman Rashmika Age Gap Reaction: सिकंदर के 3 गाने हो चुके रिलीज..
ईद पर रिलीज हो रही ‘सिकंदर’ फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फिल्म के टीजर और पूराने का नया फार्म पेश करते हुआ इस फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ को भी बंपर रेस्पॉन्स मिला है। फिर दूसरा होली सॉन्ग जिसके बोल हैं- डालो नवाबी रंग डालो, डालो गुलाबी रंग डालो रिलीज हुआ है, अब तीसरा गाना ‘नाचे सिकंदर’ इस गाने को अहमद खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। गाने का विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को खूब पसंद आ रहा है। तीसरा गाना ‘नाचे सिकंदर’ रिलीज हुआ इस गाने में सलमान खान के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंधाना जबरजस्त डांस करते नजर आ रहीं हैं। इसमें दोनों की कैमेस्ट्री तो जबरदस्त दिख रही है।
‘नाचे सिकंदर’ गाने की भव्यता को एक नए लेवल पर ले जाने का क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है
Salman Rashmika Age Gap Reaction: कब होगी ‘सिकंदर’ मूवी रिलीज..?
सलमान खान इस बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं। ‘सिकंदर’ फिल्म के डारेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं। इसकी रिलीज डेट का अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन यह कंफर्म है कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। समझा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इसे रविवार, 30 मार्च को रिलीज करने की तैयारी में हैं। पहले चर्चा थी कि शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज होगी।