Salman Bodyguard Video Viral: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपनी फिटनेस के लिए कभी अपनी फिल्मों की वजह से अब सलमान का उनके बॉडीगार्ड शेरा के साथ सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बॉडीगार्ड के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहें हैं।
Salman Bodyguard Video Viral
बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज खान और शूरा खान की दूसरी एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन 24 दिसंबर को रखा गया था, जिसमें सलमान खान ब्लैक टी शर्ट में कैजुअल लुक में पहुंचे वहीं उनके बॉडीगार्ड ब्लैक टी शर्ट के साथ ब्राउन कलर का ब्लेजर पहनकर एनिवर्सरी में शामिल हुए। उनके स्मार्ट लुक को देखकर सलमान खान ने ईशारा किया जैसे कह रहे हों कि ‘भाई का लुक तो देखो’, इसके बाद शेरा शरमाते हुए नजर आ रहा है।
दोनों का मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
Salman Bodyguard Video Viral: सलमान ने शेरा के लुक पर दिया रिएक्शन
एक्टर जैसे ही वेन्यू पर पहुंचे उन्होंने पैप्स को पोज दिए उसके बाद जब उनकी नजर बॉडीगार्ड शेरा पर पड़ी तो उन्होंने पैप्स को बॉडीगार्ड की ओर इशारा करते हुए उन्हें कैप्चर करने को कहा। इस पर शेरा शरमा कर सलमान के कंधे पर सिर रखकर हंसने लगते है। दोनों का फ्रैंडली अंदाज देख वहां मौजूद पैपाराजी ताली बजाने लगे।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो
एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ हैं, जिसमें सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में नजर आएंगे।इस फिल्म को एक्टर ने प्रॉड्यूस किया है और अपूर्व लाखिया इसे डायरेक्ट कर रहें हैं। ये फिल्म गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई खतरनाक जंग के ऊपर आधारित है। इस जंग में एक भी गोली नहीं चलाई गई। यह लड़ाई 15000 फीट ऊपर की ऊंचाई पर लड़ी गई थी।
