दुर्ग में आकाश ने कहा- मैं गुनहगार नहीं
attack on saif ali khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन से उसे पकड़ा गया था। जिसके बाद शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया.
attack on saif ali khan: पूछताछ के बाद आकाश को छोडा
मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंदे ने कहा, कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक संदिग्ध है, किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए। हम उसे छोड़ रहे हैं। वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं।
attack on saif ali khan: RPF को भेजी थी संदिग्ध की फोटो
दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध की फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से भाग गया है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी की जांच कर उसे पकड़ा था।
attack on saif ali khan: रिश्तेदार के घर जा रहा था आकाश
आरपीएफ ने जनरल बोगी में बैठे युवक आकाश कैलाश कन्नौजिया से फोटो की मिलान कर उसे हिरासत में लिया था। आकाश कैलाश कन्नौजिया ने पुलिस को बताया कि, वो मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है। जांजगीर चांपा में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था।