कार पर पलटा डंपर
बताया जा रहा है कि मृतक लोग एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। 5 फीट की कार 2 फीट की बची। इसके बाद डंपर को 3 क्रेनों की मदद से हटाया गया। वहीं, बजरी हटाने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। तब तक कार सवार तड़पते रहे। बाद में कार की छत काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

Saharanpur dumper accident 7 dead: 7 लोगों की मौत
बताया जा रहा है, पूरा परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैयद माजरा गांव से गंगोह जा रहा था। कार में एक ही परिवार के 7 लोग सवार थे। गांव से 1km. दूर हाईवे पर हादसा हो गया। इसमें सभी 7 लोगों की मौत हो गई।
Read More: MID NIGHT CRIME IN BHOPAL: देर रात बदमाशों का आतंक.. वाहनो में की तोड़फोड़
डंपर चालक फरार
हादसे होने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। SP सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 7 लाशें कार से निकाली गई हैं। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं।
