Sahab Singh Gurjar controversy: बयान पर अटल कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर: बोले- ‘संग’ कहा, ‘संघ’ नहीं
Sahab Singh Gurjar controversy: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर इन दिनों अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि उन्होंने अब सफाई देते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी संगठन या समूह को लेकर अपमानजनक बात कहने का नहीं था।
विधायक गुर्जर ने स्पष्ट किया, “मैंने ‘संग’ कहा था, ‘संघ’ नहीं। ‘संग’ का मतलब होता है साथ।” उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और राजनीतिक लाभ के लिए उसे गलत दिशा में ले जाया गया।
क्या कहा था कांग्रेस विधायक ने?
मंगलवार, 8 जुलाई को अशोकनगर जिले में कांग्रेस द्वारा आयोजित “न्याय सत्याग्रह” कार्यक्रम में साहब सिंह गुर्जर मंच से बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा:
“जो मर्द थे वो जंग में गए और जो हिजड़े थे वो संघ में गए…”
इसके बाद उन्होंने जोड़ा, “समझ गए न? इशारा ही काफी है।”
Sahab Singh Gurjar controversy: बयान पर उठे सवाल, गुर्जर की सफाई
Sahab Singh Gurjar controversy: विवाद बढ़ने पर साहब सिंह गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा:
“मुझे तो ये भी नहीं पता कि RSS को संघ कहते हैं। मैंने ‘संग’ कहा था, जिसका मतलब है ‘साथ’। लोगों को मेरे बयान से पेट दर्द हो रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है और यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है।
Sahab Singh Gurjar controversy: सियासी प्रतिक्रियाएं और बवाल
इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कड़ी आलोचना की और कांग्रेस नेतृत्व से गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं कांग्रेस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी माहौल में ऐसे बयानों से माहौल गरमा सकता है, इसलिए नेताओं को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
Read More: गुरु पूर्णिमा महोत्सव: भोपाल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव, CM होंगे शामिल
Watch This: Nation Mirror पर कालीधर लापता मूवी के बल्लू यानी दैविक वाघेला से बातचीत KALIDHAR
