Contents
खुरई विधायक ने अपने संबोधन में नहीं लिया मंत्री का नाम
SAGAR NEWS: सागर जिले में गौरव दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने मंच पर अपने स्वागत से इंकार कर दिया। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे। इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने न केवल अपने स्वागत को नकारा, बल्कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी अपने संबोधन में नहीं लिया।
विधायक ने गुलदस्ता लेने से किया इंकार
SAGAR NEWS: कार्यक्रम के दौरान जब सागर नगर निगम के कमिश्नर राजकुमार खत्री ने भूपेंद्र सिंह का स्वागत करने के लिए गुलदस्ता लिया तो उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया और अधिकारियों से इशारे से कहा कि वे अन्य अतिथियों का स्वागत करें। इसके बाद जब कमिश्नर फिर से गुलदस्ता लेकर पहुंचे तो भूपेंद्र सिंह ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत करने का इशारा किया। उन्होंने गुलदस्ता लेकर सीधे मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर उन्हें यह भेंट दी।
बैनर,पोस्टर की क्या है लड़ाई
SAGAR NEWS: भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम नहीं लिया बल्कि विधायक शैलेंद्र जैन को कार्यक्रम का आयोजक बताया। उन्होंने बैनर और पोस्टरों में अपनी फोटो न होने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि बैनर पोस्टर में फोटो नहीं दिलों में जगह होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 50 साल तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन सागर में कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी बताया कि सागर में मेडिकल कॉलेज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में ही आया था जबकि कांग्रेस शासन में कोई विकास कार्य नहीं हुए थे।
कार्यक्रम में मौजूद रहे उत्तराखंण्ड के सीएम
SAGAR NEWS:इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाखा बंजारा झील के कायाकल्प का लोकार्पण किया। साथ ही सागर सिटी गवर्नेंस नगर पालिका निगम कार्यालय और दो जोनल सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी उपस्थित थे। डॉ. यादव ने सागर में कैंसर अस्पताल खोलने, राजकीय विश्वविद्यालय में विधि संकाय की शुरुआत, और देवरी विधानसभा के गौरझामर ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने की घोषणा की।