Sagar Temple Chori News: सागर जिले से एक चोरी का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि 11 जनवरी रविवार को चोरों ने जैन मंदिर में घुसकर मंदिर में विराजमान भगवन के 19 चांदी के छत्र चोरी कर ले गए, वो छत्र लगभग 5 किलो के होंगे। इतना ही नहीं चोर मंदिर में रखा दानपेटी वहां लगा CCTV कैमरा और DVR तक चोरी करके ले गए।
Sagar Temple Chori News: पुलिस को दी सूचना
सुबह जब लोग भगवान की पूजा करने मंदिर पहुंचे तो देखा मंदिर से कई चीजें गायब है। तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच करने में जुटी है।

Sagar Temple Chori News: चोर कैमरे को भी चुरा ले गए
रिपोर्ट् से अनुसार, मंदिर में चोरी करने आएं चोरों ने किसी को पता न चले की चोरी किसने की इसलिए सबसे पहले वहां लगे कैमरे और डीवीआर को निकाला। फिर इसके बाद भगवान के 19 छत्र और दानपेटी चोरी करके भाग गए।
कैमरा ले जाने के बाद भी मिला सबूत
जिस जैन मंदिर में चोरी की गई उस जगह पुलिस को बुलाया और जांच के बाद वहां मौके पर एक पैन कार्ड और एटीएम कार्ड मिला, आशंका है कि वह एटीएम कार्ड और पैन कार्ड चोरो का है, इस आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
