
हत्या की साजिश
22 अगस्त की शाम को साधना की लाश उनके घर में मिली थी। उस समय उनके पति नारायण सिंह बाजार गए थे, और घर पर छोटा बेटा अजय मौजूद था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अजय का देवास निवासी दोस्त राहुल उर्फ देव यादव के साथ समलैंगिक संबंध था। अजय अपने दोस्त के साथ रहना चाहता था, लेकिन मां साधना इसका विरोध करती थीं और उसकी लगातार रोक-टोक करती थीं। इस बात से नाराज अजय ने चार महीने पहले अपनी मां की हत्या की साजिश रच डाली।

घटना के दिन साधना और अजय के बीच तीखा विवाद हुआ। पिता नारायण सिंह ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया और बाजार चले गए। इसके बाद अजय ने मौके का फायदा उठाते हुए राहुल को फोन कर बुलाया। दोनों ने मिलकर साधना की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए।
Sagar gay relationship murder: 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स की गहन जांच की। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने सिरोंज, जिला विदिशा से अजय और राहुल को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसमें व्यक्तिगत संबंधों और पारिवारिक विवाद ने मुख्य भूमिका निभाई।

सिद्धार्थ दुबे की रिपोर्ट
