Sachin Launches Sports Brand: क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 10 अक्टूबर शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो में अपने नए स्पोर्ट्स एथलेटिक ब्रांड ‘टेन एक्स यू (Ten X U)’ को लॉन्च किया है।
Read More: BAN W vs NZ W World Cup: ताहुहु और जेस की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश को 100 रन से हार मिली!
इस खास मौके पर सचिन के साथ उनकी खूबसूरत वाइफ अंजली तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद रहीं। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे और मौजूदा BCCI चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर भी इस इवेंट में शामिल हुएं।
क्या है ब्रांड का मकसद?
सचिन ने बताया कि – ‘ टेन एक्स यू’ लॉन्ट करने का उद्देश्य भारत को ‘खेलों से प्यार करने वाले देश’ से ‘खेलने वाला देश’ बनाना है। उन्होंने कहा कि यह ब्रांड लोगों में स्पोर्ट्स और फिटनेस की भावना की ओर बढ़ावा देगा। और ऐसा प्रोडक्ट्स उपलब्ध काएगा जो आमलोगों विशेषकर एथलीट्स के लिए हेल्पफुल हो।
Sachin Tendulkar during the launch of his brand 10XU –
How he got his first Cricket Spikes Shoes from @pravinamre68 ..#SachinTendulkar #10XU pic.twitter.com/GfizgsipDf
— AT10 (@Loyalsachfan10) October 10, 2025
इस ब्रांड के तहत स्पोर्ट्स शूज, टी-शर्ट्स और फिटनेस गियर जैसे कई प्रोडक्ट्स बाजार में लाए जाएंगे। सचिन ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ प्रोफेशनल खिलाड़ियों की जुरुरत पूरी करना नहीं, बल्कि आम लोगों में भी खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।
18 महीने में तैयार हुआ ‘टेन एक्स यू’
सचिन ने बताया कि इस ब्रांड को तैयार करने में करीब 18 महीने का समय लगा।
उन्होंने कहा, “अपने खेल जीवन के अनुभवों को ध्यान में रखकर हमने इस ब्रांड को बनाया है। अपने करियर में जो चीजें मुझे मिस हुईं, उन्हें अब दूसरों तक पहुंचाने की कोशिश की है।”
Cricketing legend Sachin Tendulkar Launches TEN X YOU Sportswear Brand Celebrating the Joy of Play #Tendulkar pic.twitter.com/ULD8m0ZMMx
— Sudeep Kumar (@Sudeep_IIMC) October 10, 2025
एक चोट से मिला बिजनेस का Idea..
सचिन को इस ब्रांड की प्रेरणा साल 2000 में लगी एक चोट से मिली थी।
उन्होंने बताया कि उस समय उनके पैर में गंभीर चोट थी, और इलाज के दौरान उन्हें सही इनसोल्स (जूते के अंदर का सपोर्ट) पहनने की सलाह दी गई थी।
वहीं से उन्हें सही स्पोर्ट्स शूज की अहमियत का एहसास हुआ, और आगे चलकर उन्होंने इस दिशा में काम करने का फैसला किया।
को-फाउंडर और चीफ इंस्पिरेशन ऑफिसर सचिन..
सचिन तेंदुलकर अब इस ब्रांड के को-फाउंडर और चीफ इंस्पिरेशन ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे।
कंपनी का कहना है कि ‘टेन एक्स यू’ सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो खेल और फिटनेस को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहता है।
सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल करियर…
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34357 रन बनाए। इसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं।

